Ad
काफी सारे स्टार्स हैं, जिन्होंने एडी गुरेरो को श्रद्धांजलि दी है। लेकिन हम सिर्फ रैसलमेनिया 32 में साशा बैंक्स द्वारा किए पर काम पर ही फोकस करेंगे। ये बात किसी से छिपी नहीं है साशा बैंक्स, ऐडी गुरेरो की इन रिंग क्वालिटीज़ का फैन रही हैं। उन्होंने अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे बड़ी स्टेज चुनी। साशा बैंक्स ने बैकी लिंच और शार्लेट पर फ्रॉग स्पलैश लगाया, बैकी और शार्लेट फिगर 4 लेग लॉक में बंधी हुई थी।
Edited by Staff Editor