#4 स्टिंग
स्टिंग WWE के बाहर रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय स्टार हैं। जब WWE ने WCW को खरीदा तब सभी को उम्मीद थी कि स्टिंग भी WWE का हिस्सा बनेंगे। लेकिन दर्शकों को काफी समय इंतज़ार करना पड़ा और फिर सर्वाइवर सीरीज 2014 में स्टिंग WWE में दिखाई दिए।
लेकिन नाइट ऑफ चैंपियंस पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच में स्टिंग की गर्दन में चोट लग गयी। इस चोट की वजह से उन्होंने हॉल ऑफ फेम के समय अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। ये निर्णय ज़रूरी था लेकिन इससे सभी को निराशा हुई।
इससे दर्शकों की अंडरटेकर बनाम स्टिंग के मैच की इच्छा अधूरी रह गयी। कई मौकों पर स्टिंग ने खुद कहा कि उनका अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना "अधूरा" रह गया। इस मैच को होते हुए सब देखना पसंद करते लेकिन दोनों रैसलर्स के संन्यास लेने के कारण ये अब संभव नहीं है।
Edited by Staff Editor