#3 ऐज
ऐज, एटीट्यूड एरा के एक बेहतरीन रैसलर थे। वो एक नेचुरल हील थे लेकिन फेस के किरदार में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया। लेकिन फिर 11 अप्रैल 2011 को एक जानलेवा चोट की वजह से उन्हें रैसलिंग को अलविदा कहना पड़ा।
डेनियल ब्रायन की ही तरह ऐज को तब संन्यास लेना पड़ा जब उनका करियर ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा था। इससे उनके कई मैच और फिउड अधूरे रह गए।
उनके रिटायरमेंट की वजह से कई संभावित मैच भी अधूरे रह गए। एजे स्टाइल्स बनाम ऐज के मैच के बारे में सोचते हुए आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Edited by Staff Editor