#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े और लोकप्रिय स्टार थे। दर्शकों से उन्हें जितनी प्रतिक्रिया मिलती थी उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता था।
उनकी एंट्रेंस ही दर्शकों को पागल कर देती थी। साल 2003 में कई बार गर्दन की चोट से संघर्ष करने के बाद उन्हें रैसलिंग छोड़नी पड़ी।
स्टोन कोल्ड संन्यास लेने के बाद कई बार रिंग में दिख चुके हैं और हर बार उनकी एंट्री धमाकेदार रही है। मौजूदा रोस्टर से हम स्टोन कोल्ड और डीन एम्ब्रोज़ को एक दूसरे के खिलाफ लड़ते देखना पसंद करते। दो एन्टी हीरो को एक साथ देखने से अच्छा और क्या हो सकता है।
Edited by Staff Editor