#1 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स रैसलिंग की दुनिया के टॉप स्टार्स में से एक हैं और अपने पूरे करियर के दौरान वो कई क्लासिक मैचों और फिउड्स का हिस्सा रह चुके हैं।
उनकी रैसलिंग काबिलियत किसी से कम नहीं है। हालांकि उन्होंने संन्यास जल्दी ले ली लेकिन उनपर उम्र भी हावी होने लगी थी। जाते जाते उन्होंजे बेंचमार्क काफी ऊंचा कर दिया। उनके बाद कई स्टार्स को अगला HBK कहा गया लेकिन कोई उनकी बराबरी का साबित नहीं हुआ।
मौजूदा रोस्टर के एकमात्र स्टार जिसके खिलाफ हम HBK को लड़ता देखना पसंद करेंगे वो है सैथ रॉलिंस।रॉलिंस तकनीकी रूप से माइकल्स या स्टाइल्स जैसे ही रैसलर हैं और वो शॉन माइकल्स के साथ मिलकर एक बेहतरीन मैच दे सकते हैं।
लिस्ट में शॉन माइकल्स को सबसे ऊपर इसलिए रखा गया है क्योंकि उनके लिए कई ड्रीम मैच हैं। जैसे HBK बनाम स्टाइल्स, HBK बनाम रॉलिंस, HBK बनाम केविन ओवन्स।
लेखक: सिल्वर प्लेस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी