WWE सऊदी अरब में एक शो करने वाली है जिसका नाम क्राउन ज्वै रखा गया है और इस शो में कुछ बेहद बड़े नाम वापसी कर सकते हैं जिनमें शॉन माइकल्स का नाम भीं शामिल हैं। इस शो में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। वैसे तो यूएफसी की तैयारियों में जुटे लैसनर ने हैल इन ए सैल में वापसी की ताकि वो इस शो के लिए एक फिउड को बना सके और ऐसा कहा जा रहा है कि पैसे की वजह से उन्होंने इस डील को स्वीकार किया है। शॉन माइकल्स के लिए भी यही कहा जा रहा है कि नौ साल तक रिंग से दूर रहने वाले हार्ट ब्रेक किड ने इस शो में आने के लिए मंज़ूरी उसमें मिलने वाले पैसे की वजह से की है, और यहां वो ट्रिपल एच के साथ एक टीम बनाकर अंडरटेकर और केन की टीम से लड़ेंगे। सऊदी अरेबिया में शॉन माइकल्स की वापसी को लेकर फैंस खासे उत्साहित नहीं है क्योंकि वो ये चाहते थे कि शॉन उसी शो में वापसी करें जिसमें वो रिटायर हुए, लेकिन कम्पनी के लिए सऊदी अरेबिया भी एक बहुत बड़ा मार्केट है और वो इसमें मौका नहीं खोना चाहेगी। अगर ये 5 रैसलर्स वापस इस शो में आते हैं तो भी धमाल ही होगा।
#1 द रॉक
रॉक ने जब आखिरी बार एक मैच लड़ा था तो उनके पेल्विस में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स रुक गए थे। इसके बाद से उन्होंने रिंग से दूरी ही बनाए रखी है। अगर वो वापसी करते हैं तो उनके पास काफी सारे अपोनेंट्स हैं जिनमें उनके कज़िन और मौजूदा चैंपियन रोमन रेंस शामिल हैं। रॉक और ट्रिपल एच के बीच भी कहानी बची हुई है क्योंकि रैसलमेनिया 31 में रॉक और रोंडा राउजी ने ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन को2015 में हराया था।रॉक और जॉन सीना के बीच मैच भी एक-एक से बराबर है। ये मैच रैसलमेनिया में हो तो अच्छा है, क्योंकि रॉक ने हॉलीवुड में काफी पैसा कमाया है और वो पैसे के लिए इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन अगर वो एक बार फिर से लड़ना चाहेंगे तो किसी को बुरा भी नहीं लगेगा।
#2 स्टिंग
स्टिंग ने अपना आखिरी मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ा था और 2016 के हॉल ऑफ़ फेम में उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी क्योंकि उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। उसके बाद लेजेंड्स विद जेबीएल में उन्होंने अंडरटेकर के साथ एक मैच की उम्मीद जताई थी। इस समय स्टिंग और अंडरटेकर 50 साल के हैं और अगर इनके बीच मैच होता है तो इसमें काफी सारे रैसलर्स का इंटरफेयरेंस रहेगा। वैसे तो WWE की मेडिकल पॉलिसी काफी सख्त है क्योंकि अगर डेनियल ब्रायन को क्लियर होने में दो साल लग सकते हैं तो आप अंदाजा लगाइए अगर स्टिंग चाहेंगे तो कितना समय लगेगा।
#3 गोल्डबर्ग
2016 में वापसी के लिए गोल्डबर्ग ने काफी मेहनत की थी, पर क्या वो इस बार भी ऐसा करना चाहेंगे? गोल्डबर्ग रैसलिंग को एक बिज़नेस मानते हैं और इसलिए अगर उन्हें सही पैसा मिले तो वो ऐसा कर सकते हैं। उनके अपोनेंट के रूप में कई रैसलर्स हो सकते हैं, लेकिन रोमन रेंस सबसे पसंदीदा प्रतिद्वंदी रहेंगे। रोमन रेंस को सऊदी अरेबिया में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है इसलिए ये मैच अच्छा रहेगा।
#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड इस लिस्ट में इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने मार्च 2003 के बाद से कभी रैसलिंग नहीं की है और एक कोशिश ज़रूर हुई थी जहां 2006 में वो जॉनाथन कोचमैन के साथ लड़ने वाले थे लेकिन फर्नीचर निकालते समय वो मिली चोट की वजह से दोबारा कभी रैसलिंग करने नहीं उतरे हैं। वो या तो अपनी पॉडकास्ट या फिर कुछ प्रोमोज में बिज़ी हैं और कभी कभार ही टीवी पर नज़र आते हैं, एल्कीन एक सही प्राइस और सही अपोनेंट शायद उन्हें रिंग में वापस ले आए। वो इस समय 53 साल के हैं लेकिन सबसे ज़्यादा फिट हैं।
#5 हल्क होगन
2011 में TNA में स्टिंग के साथ अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हल्क होगन ने एक लम्बे समय में रैसलिंग नहीं की है और फिर उनके रेशियल रिमार्क्स ने उन्हें WWE से दूर कर दिया था जिसकी वजह से सऊदी अरेबिया की रॉयल फैमिली द्वारा कहने के बावजूद वो पिछली बार इस शो का हिस्सा नहीं थे। इस बार चूंकि वो एक्सट्रीम रूल्स में माफ़ी मांग चुके हैं और उन्हें 50/50 का स्पोर्ट है, इसलिए उनकी वापसी होने पर चौंकने की ज़रूरत नहीं है। वो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के विजेता भी बन सकते हैं। लेखक: लक गिल; अनुवादक: अमित शुक्ला