#4 आर्न एंडरसन
आर्न एंडरसन 1985 में WCW के 4 हॉर्समैन में से एक थे। उन्होंने उस दौरान जबरदस्त सफलता हासिल की। कुछ समय बाद वे WWE में गए लेकिन यहां वो सिर्फ टैग टीम टाइटल्स जीत पाए। बाद में आर्न ने फिर WCW में कदम रखा और इस दौरान उन्हें कई बार मिड-कार्ड चैंपियनशिप जीती। उन्हें कभी भी मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश नहीं मिला।
#3 मिस्टर परफेक्ट
WWE में कर्ट हेनिंग को मिस्टर पफरेक्ट के गिमिक में सफलता मिली। 1996 तक वे एक सफल मिड-कार्ड स्टार बन गए थे। इसके बाद उन्होंने WCW में कदम रखा और जल्द वे nWo का हिस्सा बने। इस दौरान वे US टाइटल जीत गए लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। WWE में उन्होंने 2002 में फिर वापसी की लेकिन इस बार वो छाप नहीं छोड़ पाए।
Edited by Ankit