इसके पहले हमने कई बार WWE को कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवाते हुए देख चुके हैं। WWE यूनिवर्स उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। लेकिन कई बार दर्शक उनका वैसा स्वागत नहीं करते। WWE के वेबसाइट पर कई दिग्गज स्टार्स का जिक्र किया गया है और उस देखकर हम बता सकते हैं कि किस स्टार के वापसी से कंपनी को फायदा होगा। यहां पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी वापसी से कंपनी को फायदा नहीं होगा:
#5 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो उन पूर्व स्टार्स में से हैं जिनके लिए दर्शकों ने हमेशा चीयर किया है। उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते कंपनी में हुए वो हासिल किया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। 42 साल के होने के बावजूद रे आज भी सभी को अपने रैसलिंग स्किल से चौंका रहे हैं। वो इस समय लूचा अंडरग्राउंड रोस्टर की अहमियत बढ़ा रहे हैं और उन्हें वहां भरपूर काम मिल रहा है। WWE में काम करते हुए रे, 4 बार WWE चैंपियन, 3 बार क्रूज़रवेट चैंपियन, 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और 4 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। 170 पाउंड के किसी भी स्टार के लिए ये बड़ी बात है। रे मिस्टीरियो WWE में सबकुछ हासिल कर चुके हैं और उन्हें वहां पर कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है। उल्टा वहां पर कलिस्टो जैसे स्टार्स को नया मिस्टीरियो बनने का मौका मिलना चाहिए।
#4 द अंडरटेकर
लिस्ट में अंडरटेकर का नाम देखकर कई लोग मुझसे नाराज होंगे लेकिन मेरे पास इसके लिए वजह है। टेकर रैसलिंग जगत के सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं लेकिन अगर वो वापसी के बारे में सोचते हैं तो क्या उनकी सेहत उनका साथ देगी? साल दर साल हम टेकर को रैसलमेनिया पर देखते आएं और हमें उनकी आदत हो गयी है। लेकिन इस बीच हम ये भूल गए कि वो भी एक इंसान हैं। डेडमैन 52 साल के हो चुके हैं और भले ही वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन दे दें लेकिन सवाल ये है कि ऐसा कबतक कर पाएंगे? पिछले कुछ साल अंडरटेकर के फैंस के लिए अच्छे नहीं रहे। रैसलमेनिया 30 पर उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों पहली रैसलमेनिया हार मिली और उनकी स्ट्रीक टूटी। इसके बाद अगले दो रैसलमेनिया में उन्होंने ब्रे वायट और शेन मैकमैहन को हराया। लेकिन फिर रैसलमेनिया 33 में उन्हें रोमन रेन्स के हाथों करारी हार मिली। रेन्स के हाथों मिली हार के बाद उन्होंने अपनी विरासत या कहें "यार्ड की चाबी" उन्होंने रोमन को सौंप दी है। उन्होंने सम्मान के साथ रैसलिंग जगत को अलविदा कहा है और उनकी वापसी का कोई मतलब नहीं बनता। उन्हें अब हॉल ऑफ फेम में जगह दे दनी चाहिए।
#3 बतिस्ता
बतिस्ता के पास सबकुछ था। लुक, साइज़ और एक समय पर उनके पास दर्शकों का ढेर सारा सामर्थन था। लेकिन द एनिमल की आज वैसी लोकप्रियता नहीं रही। साल 2013 में बतिस्ता की वापसी एक बेबीफेस के रूप में हुई और WWE को उम्मीद थी कि वो कामयाब होंगे। हालांकि कुछ दर्शकों ने शुरू में उनका साथ दिया लेकिन फिर सब उल्टा हो गया। जब उन्होंने रॉयल रम्बल में 28 वें रैसलर के रूप में एंट्री की और फिर कई बड़े मैचेस जीते। दर्शकों को ये पसंद नहीं आया और उन्हें "BOO-tista" कहकर बुलाने लगे। कंपनी छोड़ने तक बतिस्ता के साथ ऐसा ही चलता रहा। दर्शक इस बात को भूले नहीं हैं। बतिस्ता WWE की चकाचौंध में रह चुके हैं और कंपनी में उनकी वापसी नहीं होनी चाहिए। उसकी जगह वो हॉलीवुड में अच्छे हैं।
#2 गोल्डबर्ग
2016 में जब गोल्डबर्ग की वापसी हुई तो कई दर्शक हैरान हो गए। सभी ये मानते थे कि उनका रैसलिंग करियर खत्म हो चुका है। लेकिन पैसा बोलता है और उसके चलते गोल्डबर्ग की वापसी हुई और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए। गोल्डबर्ग की वापसी के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर और केविन ओवन्स जैसे स्टार्स को तबाह किया और ये बात कई रैसलिंग प्रसंशकों को पसंद नहीं आई। खासकर के उनके छोटे मैचेस। मंडे नाइट वॉर्स के समय हमें गोल्डबर्ग और उनकी स्ट्रीक पसंद थी। WWE की कामयाबी में उनका बड़ा हाथ था लेकिन आज WWE में उनकी जरूरत नहीं है।
#1 सीएम पंक
पंक के कंपनी छोड़ने के बाद दे लेकर अबतक दर्शक उनके वापसी की उम्मीद में बैठे हैं। एक समय पर मैं भी यही चाहता था। खासकर के उनके UFC डेब्यू मैच में बुरी तरह हारने के बाद। लेकिन अब इसमें बदलाव आ चुका हैं। पंक कमाल के परफ़ॉर्मर थे और उनके रिंग स्किल भी अच्छे थे। सीएम पंक का पाइप बॉम्ब प्रोमो कोई कैसे भूल सकता है। लेकिन इसके अलावा उनमें काफी अहंकार भी है। कंपनी छोड़ने के बाद पंक के पास WWE के लिए कोई अच्छी बात नहीं है। वो कंपनी के कई स्टार्स और अधिकारियों की बुराई कर चुके हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी वापसी कर बाद वो कंपनी में दोबारा अपनी पहले जैसी पहचान बना पाएंगे। WWE भी अपने लॉकर रूम में किसी नकारात्मक व्यक्ति को नहीं रखना चाहेगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी