#4 द अंडरटेकर
लिस्ट में अंडरटेकर का नाम देखकर कई लोग मुझसे नाराज होंगे लेकिन मेरे पास इसके लिए वजह है। टेकर रैसलिंग जगत के सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं लेकिन अगर वो वापसी के बारे में सोचते हैं तो क्या उनकी सेहत उनका साथ देगी? साल दर साल हम टेकर को रैसलमेनिया पर देखते आएं और हमें उनकी आदत हो गयी है। लेकिन इस बीच हम ये भूल गए कि वो भी एक इंसान हैं। डेडमैन 52 साल के हो चुके हैं और भले ही वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन दे दें लेकिन सवाल ये है कि ऐसा कबतक कर पाएंगे? पिछले कुछ साल अंडरटेकर के फैंस के लिए अच्छे नहीं रहे। रैसलमेनिया 30 पर उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों पहली रैसलमेनिया हार मिली और उनकी स्ट्रीक टूटी। इसके बाद अगले दो रैसलमेनिया में उन्होंने ब्रे वायट और शेन मैकमैहन को हराया। लेकिन फिर रैसलमेनिया 33 में उन्हें रोमन रेन्स के हाथों करारी हार मिली। रेन्स के हाथों मिली हार के बाद उन्होंने अपनी विरासत या कहें "यार्ड की चाबी" उन्होंने रोमन को सौंप दी है। उन्होंने सम्मान के साथ रैसलिंग जगत को अलविदा कहा है और उनकी वापसी का कोई मतलब नहीं बनता। उन्हें अब हॉल ऑफ फेम में जगह दे दनी चाहिए।