#3 बतिस्ता
बतिस्ता के पास सबकुछ था। लुक, साइज़ और एक समय पर उनके पास दर्शकों का ढेर सारा सामर्थन था। लेकिन द एनिमल की आज वैसी लोकप्रियता नहीं रही। साल 2013 में बतिस्ता की वापसी एक बेबीफेस के रूप में हुई और WWE को उम्मीद थी कि वो कामयाब होंगे। हालांकि कुछ दर्शकों ने शुरू में उनका साथ दिया लेकिन फिर सब उल्टा हो गया। जब उन्होंने रॉयल रम्बल में 28 वें रैसलर के रूप में एंट्री की और फिर कई बड़े मैचेस जीते। दर्शकों को ये पसंद नहीं आया और उन्हें "BOO-tista" कहकर बुलाने लगे। कंपनी छोड़ने तक बतिस्ता के साथ ऐसा ही चलता रहा। दर्शक इस बात को भूले नहीं हैं। बतिस्ता WWE की चकाचौंध में रह चुके हैं और कंपनी में उनकी वापसी नहीं होनी चाहिए। उसकी जगह वो हॉलीवुड में अच्छे हैं।
Edited by Staff Editor