#1 सीएम पंक
पंक के कंपनी छोड़ने के बाद दे लेकर अबतक दर्शक उनके वापसी की उम्मीद में बैठे हैं। एक समय पर मैं भी यही चाहता था। खासकर के उनके UFC डेब्यू मैच में बुरी तरह हारने के बाद। लेकिन अब इसमें बदलाव आ चुका हैं। पंक कमाल के परफ़ॉर्मर थे और उनके रिंग स्किल भी अच्छे थे। सीएम पंक का पाइप बॉम्ब प्रोमो कोई कैसे भूल सकता है। लेकिन इसके अलावा उनमें काफी अहंकार भी है। कंपनी छोड़ने के बाद पंक के पास WWE के लिए कोई अच्छी बात नहीं है। वो कंपनी के कई स्टार्स और अधिकारियों की बुराई कर चुके हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी वापसी कर बाद वो कंपनी में दोबारा अपनी पहले जैसी पहचान बना पाएंगे। WWE भी अपने लॉकर रूम में किसी नकारात्मक व्यक्ति को नहीं रखना चाहेगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor