5 धमाकेदार चीज़ें जिनकी तैयारी WWE आने वाली पीपीवी TLC के लिए कर रही होगी 

Who will main event the show?

सर्वाइवर सीरीज अब हो चुका है और इस पे-पर-व्यू के बाद अब कंपनी अपना सारा ध्यान TLC पर लगा रही है। इस शो के लिए कंपनी ने अब-तक कुछ मुकाबले बुक कर दिए हैं। डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच हमें WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिलेगा और शायद ये मुकाबला ही शो को मेन इवेंट करता हुआ नजर आए।

Ad

विंस मैकमैहन अपनी पूरी कोशिश करेंगे जिससे इस शो को अच्छा बनाया जा सके और ऐसे में हो सकता है कि कंपनी कुछ चौंकाने वाली चीज़ें इस इवेंट में हमें कर सकती है।

आइए जानते है ऐसी 5 चीज़ें जिसकी तैयारी कंपनी शायद TLC पे-पर-व्यू के लिए कर रही होगी।

#5 लार्स सुलिवान आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करें

Does Vince have something planned?

कुछ समय पहले कंपनी ने यह घोषणा की कि NXT से लार्स सुलिवान को लाया जा रहा है। अब-तक यह पता नहीं लगा है कि सुलिवान किस ब्रांड के अंदर अपना डेब्यू करेंगे लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि रॉ ब्रांड में ही उनकी एंट्री होने वाली है।

Ad

यह बात हर कोई जानता है कि विंस मैकमैहन को बड़े साइज वाले रैसलर्स पसंद हैं और सुलिवान भी उन रैसलर्स की गिनती में आते हैं।

फ़िलहाल स्ट्रोमैन चोटिल हैं और इस बात की जानकारी नहीं है कि वह TLC में लड़ते हुए दिखेंगे या फिर नहीं लेकिन मान लेते हैं कि वह इस इवेंट में बैरन कॉर्बिन का सामना करते हुए दिखेंगे।

इस मुकाबले में लार्स सुलिवान आकर ब्रॉन पर हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो स्ट्रोमैन अपना मुकाबला हार सकते हैं। इससे कॉर्बिन रॉ के नए जनरल मैनेजर बन जाएंगे।

स्ट्रोमैन और सुलिवान आगे चलकर एक शानदार दुश्मनी कर सकते हैं। सुलिवान काफी ताक़तवर रैसलर हैं और ऐसे में इनका सामना अगर स्ट्रोमैन के साथ होता है तो फैंस भी काफी खुश हो जाएंगे।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#4 शार्लेट फ्लेयर आकर रोंडा राउजी पर हमला करें

Will the Rowdy One prepare herself for the Queen?

सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में हमें शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी का मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला पहले बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच होने वाला था।

Ad

इस मुकाबले के बुक होने के बाद सभी ने यही उम्मीद की थी कि रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर को हरा देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस मुकाबले से पहले ही बैकी लिंच मंडे नाइट रॉ पर हमला कर चुकी थीं और इस हमले के दौरान उन्होंने रोंडा राउजी को चोटिल भी कर दिया था। इस मुकाबले के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी पर बुरी तरह से हमला किया और इसने काफी फैंस को चौंका दिया था।

TLC में भी हमें शार्लेट फ्लेयर ऐसा करते हुए नजर आ सकती हैं। दोनों रैसलर्स उस समय एक ही बिल्डिंग में होंगी और ऐसे में हो सकता है कि शार्लेट आकर रोंडा राउजी पर हमला करें और अपनी दुश्मनी जारी रखें।

इससे आगे चलकर इन दोनों के बीच मुकाबला करवाने में दिक्कत नहीं होगी।

#3 डीन एम्ब्रोज़ बिना किसी की मदद के सैथ रॉलिंस को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने

The Lunatic needs the spotlight

इस समय मंडे नाइट रॉ में सिर्फ रॉलिंस और एम्ब्रोज़ की दुश्मनी ही ऐसी है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन दोनों रैसलर्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण इन दोनों की दुश्मनी ही अब काफी अच्छी होती जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से एम्ब्रोज़ रॉलिंस पर हमला कर रहे थे लेकिन इस हफ्ते रॉलिंस भी उनपर हमला करते हुए नजर आए।

Ad

आज से कुछ सालों पहले भी हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि रॉलिंस एक हील थे और एम्ब्रोज़ एक फेस।

इन दोनों के बीच TLC में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है और इस मुकाबले में एम्ब्रोज़ कि सीधी जीत सभी को चौंका सकती है।

अगर ऐसा होता है तो इन दोनों की दुश्मनी और भी अच्छी बन जाएगी।

#2 अल्मास

Will the Mexican Sensation turn face?

स्मैकडाउन का एक बड़ा सुपरस्टार जल्द ही एक फेस रैसलर बन सकता है और वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि अल्मास हो सकते हैं।

Ad

पिछले कुछ समय में WWE ने द मिज़ को एक फेस रैसलर के तौर पर दिखाने की कोशिश की थी लेकिन हो सकता है कि कंपनी अल्मास को एक फेस बनाने कि तैयारी कर रही हो।

पिछले कुछ समय से कंपनी शिंस्के नाकामुरा और अल्मास को बड़ा पुश नहीं दे रही है और समझदारी इसी में होगी कि अल्मास को रे मिस्टीरियो के साथ मिला दिया जाए। इस समय ऑर्टन लगातार मिस्टीरियो पर हमला कर रहे हैं।

अल्मास और मिस्टीरियो को मिलाने से हमें इनकी शानदार टैग टीम देखने को मिल सकती है। कुछ समय तक टीम में रहकर काम करने के बाद हमें इन दोनों की दुश्मनी भी देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो हमें एक शानदार दुश्मनी देखने को मिलेगी।

#1 डेनियल ब्रायन समोआ जो के साथ मिलकर स्मैकडाउन लाइव में राज करें

Will Daniel Bryan seek help from Joe?

हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अपना हील टर्न किया है और पिछले हफ्ते उन्होंने यह साफ़ जाहिर कर दिया था कि पुराना डेनियल ब्रायन अब मर चुका है और अबसे कंपनी में एक नया ब्रायन सभी को नजर आएगा।

Ad

फ़िलहाल TLC में इनका मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ बुक हो चुका है और हो सकता है कि आने वाले समय में इन दोनों के मैच में किसी तरह कि शर्त को डाला जाए ताकि ये मुकाबला और भी शानदार बन सके।

अगर ऐसा होता है तो ब्रायन किसी रैसलर की मदद से इस मुकाबले को जीतने की कोशिश कर सकते हैं। इस समय स्मैकडाउन में समोआ जो से ज्यादा खतरनाक हील कोई नहीं है और ऐसे में इन दोनों को मिलाना अच्छा रहेगा। दोनों मिलकर स्मैकडाउन लाइव में राज कर सकते हैं।

लेखक- रिमिका सैनी अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications