WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज से जुड़ी 5 खास बातें

Ankit
maxresdefault-1486904461-800

डीन एम्ब्रोज WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है और उनको किसी पहचान की जरुरत नहीं है। डीन आज जिस मुकाम पर है वहां तक रास्ता उन्होंने खुद तय किया है। शील्ड के अलग होने के बाद डीन ने सभी चैलेंज को स्वीकार किया और सभी से रिंग में लड़े भी यहीं वजह है कि डीन का नाम आज बड़े सुपरस्टार्स में लिया जाता है। डीन का एग्रेशन ही उन्हें हर सुपरस्टार से अलग करता है। डीन को कई दिग्गज स्टॉन क्लोड जैसा सुपरस्टार भी मानते है क्योंकि दोनों के लड़ने के तरीके कुछ हद तक मिलते जुलते है। उनका ल्यूनिटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। लगभग अपने 13 साल के रिंग करियर में डीन ने काफी कुछ किया है लेकिन कुछ ऐसी बातें भी है जो किसी को नहीं पता है लेकिन आज हम उन बातों से पर्दा उठाएंगे।


5 रिंग ऑफ ऑर्नर में डीन एम्ब्रोज

डीन एम्ब्रोज ने FCW मे कदम रखा था जो अब NXT हो गई है वहीं उसके बाद WWE के मेन रोस्ट में अपना लोहा मन वाया है। लेकिन उसके पहले वो ROH का हिस्सा भी थे। हालांकि वहां उन्हें इतनी कामयाबी नहीं मिली लेकिन नाम काफी कमाया। कुल मिलाकर ROH में पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन और अभी के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन का वहां सिक्का नहीं चला। 4 हाई स्कूल द्वारा निकालने के बाद से डीन ने रैसलर बनने की ट्रेनिंग शुरु की hqdefault-1486904569-800हर किसी के अंदर कोई ना कोई खुबी होती है जिसके सहारे वो अपनी जिंदगी बना लेता है। वहीं डीन के अंदर भी रैसलिंग की खुबी थी तभी स्कूल से निकाले जाने पर एम्ब्रोज ने ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। दरअसल डीन ने स्कूल के दौरान कई रैसलिंग प्रोमो देखे थे जिसके बाद से डीन ने ठान लिया था कि उन्हें सिर्फ रैसलर बनना हैं। स्टीव ऑस्टिन के पोडकास्ट में डीन ने बताया था कि कैसे रैसलर बनने के लिए उन्हें स्कूल से प्रेरणा मिला। वहीं डीन को अपने फैसले पर कोई खता नहीं है। 3 रैसलिंग की वजह से डीन एम्ब्रोज़ का बचपन सही हुआtumblr_o0iloldnkp1te8c1go6_1280.0.0-1486904629-800 हर लक्ष्य को हालिस करने की एक चाह होनी चाहिए तभी वो अपनी मंजिल पर पहुंच जाता है। डीन को भी रैसलिंग का शौक था जिसको धीर-धीरे उन्होंने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। जिस जगह वो रहते थे वो काफी खतरनाक जगह थी लेकिन अपनी रैसलिंग के सपने पर कभी डीन ने उसका साया तक नहीं आने दिया। डीन ने अपनी बेकर जिंदगी से निकलने का फैसला कर लिया था। जिसके रास्ता रैसलिंग से होकर गुजरता था। ये कहना गलत नहीं होगा अगर डीन आज एक अच्छी जिदंगी जी रहे है तो उसकी वजह सिर्फ रैसलिंग हैं। 2 ट्रेनिंग के साथ काम भी करते थे डीन एम्ब्रोज ambrose-1486904726-800 हर करियर को बनाने के लिए एक नौकरी की जरुरत होती है। वैसे ही डीन ने स्कूल से निकलने के बाद ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। जिसके लिए वो पैसा कहीं ना कहीं नौकरी कर के कमाते थे। उन्होंने कुछ दुकानों में काम किया , पेपर ब्वॉय और खाना बेचने वाले तक बने जिससे वो अपनी ट्रेनिंग का खर्च निकाल सके। इतना ही नहीं डीन ने कुछ रैसलिंग प्रमोशन्स में भी काम किया जहां उन्होंने चीजों को जोड़ा और ठीक किया। 1 डीन की शुरुआती जिंदगी की परछाई आज भी उनमें दिखती हैं best-dean-ambrose-memes-1486904979-800 रैसलिंग में जैसा हम किरदार देखते है वैसा ही उसको हम मानते है। लेकिन डीन के साथ कुछ अलग होता रहा है। वो रिंग नमें सभी सुपररस्टार के खिलाफ हो जाते है और रिंग के बाहर अपने विरोधी के साथ लड़ते रहते हैं। डीन ने फैंस उन्हें उनके रवैये को पसंद करेंगे या नहीं इसके बारे में नहीं सोचा। जिसके कारण वो इतनी कामयाबी हासिल कर पाए। डीन बचपन से ही ऐसे है और आज भी रिंग के अंदर-बाहर उनका किरदार एक जैसा ही देखा जाता है। उनका बचपन क्राइम और बेकार जिंदगी के साय में गुजरा वैसा ही कुछ कभी-कभी उनके अंदर देखा जाता है जब वो उनपर पागलपन सवार होता है।