5 चीज़ें जो आप Hell In a Cell मुकाबलों के बारे में नहीं जानते

1997 से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने हैल इन ए सैल ने अपने स्ट्रक्चर की वजह से कई रैसलर्स के करियर्स को खत्म किया है। इस स्ट्रक्चर में अंडरटेकर ने 14 तो वहीं ट्रिपल एच ने 9 बार भाग लिया है और अगर ये कहें कि पिछले कुछ वक्त में इसके ज़्यादा इस्तेमाल की वजह से इसका रोमांच खत्म हो गया है तो भी ये एक जबरदस्त स्ट्रक्चर है और अगर इसे एलिमिनेशन चैंबर के बाद स्टील से बना सबसे खतरनाक स्ट्रक्चर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
अपने पहले मैच से लेकर 2 दशक लम्बे सफर में हैल इन ए सैल मुकाबलों में हमने कई पल और रिकॉर्ड बनते देखे हैं तो वहीं कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनके बारे में सभी को जानकारी नहीं है। आइए आपको ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं:

#5 सबसे खराब हार/जीत का रिकॉर्ड

ट्रिपल एच और अंडरटेकर जैसे रैसलर्स के साथ फिउड में रहे मिक फोली का हैल इन ए सैल मुकाबलों में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। वो अबतक 4 मैच का हिस्सा रहे हैं जिनमें केन के साथ मिलकर इन्होंने अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड की टीम का सामना किया था जो 1998 में रॉ के एक एपिसोड में हुआ था। उसके बाद वह 1998 के किंग ऑफ द रिंग के ऐतिहासिक मैच में शामिल हुए थे और 2 महीने बाद केन से उनका मुकाबला रॉ में हुआ था।
इसके बाद इनका आखिरी मैच नो वे आउट 2000 में WWF टाइटल के लिए एक करियर थ्रेटनिंग मैच में हुआ, जिसमें भी इन्हें हार मिली थी। 4 में से 3 हारकर और एक ड्रा के बावजूद इनके मैच सबसे ज़बरदस्त माने जाते हैं।

#4 स्ट्रक्चर में एक भी मुकाबला न गंवाने वाले रैसलर्स

एक तरफ जहां मिक फोली ने सभी मैच हारे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने आजतक इस स्ट्रक्चर में एक भी मैच नहीं हारा। उनमें केविन ओवंस, रोमन रेंस, बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर हैं। बतिस्ता को ट्रिपल एच और अंडरटेकर के खिलाफ 2005 और 2007 में जीत मिली है, जबकि लैसनर ने 2002 और 2015 में अंडरटेकर पर जीत पाई है।
रोमन रेंस ने 2015 में ब्रे वायट और 2016 में रूसेव को हराकर इस लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि केविन ओवंस ने 2016 में सैथ रॉलिन्स और 2017 में शेन मैकमैहन को हराकर इस लिस्ट में जगह बनाई है। इनके अलावा सिर्फ कर्ट एंगल, उसोज़ और मार्क हेनरी ने इस स्ट्रक्चर में 1 जीत पाकर इस लिस्ट में जगह बनाई है।

#3 सबसे लंबा मैच

ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच बैड ब्लड 2004 में हुआ मैच हैल इन ए सैल का सबसे लंबा मैच है जो 47 मिनटों तक चला। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच चला मैच 39 मिनटों का हुआ था।

#2 स्ट्रक्चर में एक से अधिक बार हुई लड़ाइयां

इस शो के आने से पहले इस स्ट्रक्चर में 1998 में महज 2 हफ्तों में अंडरटेकर और मैनकाइंड ने एक टैग टीम और एक सिंगल्स मैच लड़ा था। उनके बाद ये काम 2011 में जॉन सीना, अल्बर्टो डेल रियो और सीएम पंक ने एक दूसरे से महज 1 हफ्ते में 2 बार लड़ाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
सीएम पंक और रायबैक ने 2012 और 2013 में एक दूसरे से इस स्टील स्ट्रक्चर में लड़ाई की, जबकि जॉन सीना और रैंडीऑर्टन ने एक दूसरे से 2009 और 2014 में लड़ाई की थी। इनके अलावा ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर ने 2002 और 2015 में एक दूसरे से लड़ाई की हुई है।

#1 प्रतिभागी और ऑफिशियल की तरह एंट्री

1997 में पहली बार हैल इन ए सैल मुकाबला हुआ था जिसके बाद से अबतक 38 बार इस स्ट्रक्चर में मैच हो चुके हैं जिसमें 41 रैसलर्स ने भाग लिया, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ने ऑफिशियल की तरह भी एंट्री की है, जिसमें पहले हैं मिक फोली। मिक ने बैड बल्ड 2003 में ट्रिपल एच और केविन नैश के बीच हुए मैच में ऑफिशिएल थे। यह मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हुआ था।
इसके बाद शॉन माइकल्स इस क्लब का हिस्सा तब बने जब इन्होंने रैसलमेनिया 28 में 'एंड ऑफ एरा' मैच को ऑफिशिएट किया जिसमें ट्रिपल एच और अंडरटेकर आमने सामने थे। माइकल्स पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने एक से ज़्यादा हैल इन ए सैल मैचों में कम्पीट और ऑफिशिएट किया है। वो 2013 में रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए स्पेशल गेस्ट रैफरी थे।
लेखक: कार्तिक सेठ; अनुवादक: अमित शुक्ला