#4 स्ट्रक्चर में एक भी मुकाबला न गंवाने वाले रैसलर्स
एक तरफ जहां मिक फोली ने सभी मैच हारे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने आजतक इस स्ट्रक्चर में एक भी मैच नहीं हारा। उनमें केविन ओवंस, रोमन रेंस, बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर हैं। बतिस्ता को ट्रिपल एच और अंडरटेकर के खिलाफ 2005 और 2007 में जीत मिली है, जबकि लैसनर ने 2002 और 2015 में अंडरटेकर पर जीत पाई है।
रोमन रेंस ने 2015 में ब्रे वायट और 2016 में रूसेव को हराकर इस लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि केविन ओवंस ने 2016 में सैथ रॉलिन्स और 2017 में शेन मैकमैहन को हराकर इस लिस्ट में जगह बनाई है। इनके अलावा सिर्फ कर्ट एंगल, उसोज़ और मार्क हेनरी ने इस स्ट्रक्चर में 1 जीत पाकर इस लिस्ट में जगह बनाई है।
Edited by Staff Editor