#1 प्रतिभागी और ऑफिशियल की तरह एंट्री
Ad
Ad
1997 में पहली बार हैल इन ए सैल मुकाबला हुआ था जिसके बाद से अबतक 38 बार इस स्ट्रक्चर में मैच हो चुके हैं जिसमें 41 रैसलर्स ने भाग लिया, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ने ऑफिशियल की तरह भी एंट्री की है, जिसमें पहले हैं मिक फोली। मिक ने बैड बल्ड 2003 में ट्रिपल एच और केविन नैश के बीच हुए मैच में ऑफिशिएल थे। यह मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हुआ था।
Ad
Ad
इसके बाद शॉन माइकल्स इस क्लब का हिस्सा तब बने जब इन्होंने रैसलमेनिया 28 में 'एंड ऑफ एरा' मैच को ऑफिशिएट किया जिसमें ट्रिपल एच और अंडरटेकर आमने सामने थे। माइकल्स पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने एक से ज़्यादा हैल इन ए सैल मैचों में कम्पीट और ऑफिशिएट किया है। वो 2013 में रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए स्पेशल गेस्ट रैफरी थे।
Ad
Ad
लेखक: कार्तिक सेठ; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor