WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स रैसलिंग के दुनिया में नए नहीं हैं। कामयाबी के इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उनके करियर में काफी मुश्किलें आई, लेकिन उन्होंने कभी उसे अपना रास्ता रोकने नहीं दिया। हर मुश्किल का सामना करते हुए उन्होंने अपने आप को और मजबूत बनाया। आराम से बैठने के बदले वो अपने और अपने परिवार को अच्छी ज़िन्दगी देने की कोशिश में लग गए। ओवन्स को एक चीज़ के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, वो है हील पेर्सोना जिसे देखकर दर्शक उनसे नफरत करने लगे। अपने आलोचकों को वो जवाब देने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर हमने देखा है वो ट्वीट्स का जवाब किस मज़ाकिये ढंग से देते हैं। 16 साल के अपने रैसलिंग करियर में ओवन्स ने कभी किसी चुनौती से मुँह नहीं मोड़ा। अपने करियर में उनका सामना कई बड़े दिग्गज रैसलर्स से हुआ है। ओवन्स जब इंडिपेंडेंट सीन पर काम करते थे तब वो कई मूव्स का इस्तेमाल किया करते जिनमें से आज बेहद कम मूव्स का इस्तेमाल होता है। इसका ये मतलब नहीं को वो उन मूव्स को भूल चुके हैं, वो आज भी खास मौकों पर उन मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। ये रहे केविन ओवन्स से जुडी 5 मजेदार बातें जिन्हें आप शायद न जानते होंगे:
#5 बत्तमीजी कर रहे, नशे में धुत एक प्रसंशक को केविन ओवन्स ने मारा