केविन ओवन्स के बारे में 5 अनसुनी बातें

WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स रैसलिंग के दुनिया में नए नहीं हैं। कामयाबी के इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उनके करियर में काफी मुश्किलें आई, लेकिन उन्होंने कभी उसे अपना रास्ता रोकने नहीं दिया। हर मुश्किल का सामना करते हुए उन्होंने अपने आप को और मजबूत बनाया। आराम से बैठने के बदले वो अपने और अपने परिवार को अच्छी ज़िन्दगी देने की कोशिश में लग गए। ओवन्स को एक चीज़ के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, वो है हील पेर्सोना जिसे देखकर दर्शक उनसे नफरत करने लगे। अपने आलोचकों को वो जवाब देने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर हमने देखा है वो ट्वीट्स का जवाब किस मज़ाकिये ढंग से देते हैं। 16 साल के अपने रैसलिंग करियर में ओवन्स ने कभी किसी चुनौती से मुँह नहीं मोड़ा। अपने करियर में उनका सामना कई बड़े दिग्गज रैसलर्स से हुआ है। ओवन्स जब इंडिपेंडेंट सीन पर काम करते थे तब वो कई मूव्स का इस्तेमाल किया करते जिनमें से आज बेहद कम मूव्स का इस्तेमाल होता है। इसका ये मतलब नहीं को वो उन मूव्स को भूल चुके हैं, वो आज भी खास मौकों पर उन मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। ये रहे केविन ओवन्स से जुडी 5 मजेदार बातें जिन्हें आप शायद न जानते होंगे:


#5 बत्तमीजी कर रहे, नशे में धुत एक प्रसंशक को केविन ओवन्स ने मारा
youtube-cover

इस वीडियो को देखकर आप समझ गए होंगे की प्रसंशक होने के बावजूद आप केविन ओवन्स को धक्का नहीं मार सकते। इंडिपेंडेंट सर्किट पर आनेवाले किसी भी हील टैलेन्ट को दर्शकों के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ता है। दर्शकों को उकसाने और फिर उनसे चीयर बुलवाने, ये काम हील का होता है। आप दर्शक के रूप में ओवन्स ने सवाल कर सकते हैं, लेकिन अपनी हद्द में रहकर। सवाल करना हर दर्शक का हक़ है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप अपनी सीमा पार कर के उन्हें चुनौती देने लगेंगे। रिंग में उतरकर वो अपने आप पर खतरा उठाते हैं। इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि उन्होंने सवाल करनेवाले प्रशंसक की जगह उसके दोस्त को पीट दिया। #4 छह महीने की उम्र में ओवन्स के बेटे एक मैच का हिस्सा थे 92360ecc3871c2b1f3e5a7a47d074f4e-1486788318-800 हाल ही में ब्रोकन मैट हार्डी अपने बेटे किंग माक्सेल को रिंग में लेकर आएं। माक्सेल ने अपने डेब्यू मैच में रॉकस्टार स्पद को हरा दिया। वैसे ये पहला मौका नहीं था जब कोई बच्चा किसी रैसलिंग मैच का हिस्सा बना हो। इसके एक उदाहरण है जो करीब आठ साल पहले हुआ था। इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग करते समय ओवन्स अपने असली नाम केविन स्टीन का इस्तेमाल किया करते थे। वो DDT4 नाईट वन नामक इवेंट का हिस्सा थे। ओवन्स के बड़े बेटे ओवेन, इन रिंग रोमो का हिस्सा बने। जहां पर एक्स कैलिबर नाम के रैसलर में बच्चे को "बदसूरत" कहा। स्टीन चुप चाप से बैठ कर अपने बेटे को बेइज्जत होते नहीं देखते रहे। उन्होंने एक्सकैलिबर पर हमला किया। ये हमला जोरदार था। इससे अपने बेटे के लिए उनका प्यार दिखता है। स्टीन ने तो उनपर अपना फिनिशिंग मूव पैकेज पाइलड्राइवर का इस्तेमाल तीन बार कर दिया। इसके बाद स्टीन ने अपने बेटे को बेहोश पड़े एक्सकैलिबर पर बैठाकर तीन काउंट करवाया और मैच जीता। #3 रॉ देखकर ओवन्स अंग्रेजी बोलना सीखा jerry_lawler__jim_ross_2-1486788157-800 कनाडा के रहने वाले केविन ओवन्स, ज्यादातर फ्रेंच बोला करते थे। लेकिन आज वो धड़ल्ले से अंग्रेजी और फ्रेंच बोल लेते हैं। जब हम उनकी बातों को बारीकी से सुनेंगे तो हमे मालूम होगा की उनके अंग्रेजी में थोड़ी फ्रेंच मिली हुई है। इंग्लिश में बात करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन केविन ओवन्स ने इसमें महारथ हासिल कर ली है। इसी इंग्लिश की मदद से वो आज बेहतरीन इन रिंग प्रोमो देते हैं। केविन ओवन्स ने इंग्लिश का काफी फायदा उठाया है। अक्सर हम कोई दूसरी भाषा स्कूल में पढ़ते हैं और फिर बोलते बोलते उसे सीख लेते हैं। लेकिन ओवन्स एक अलग ही ढंग से इंग्लिश बोलना सीखें। युवावस्था में केविन ओवन्स, मंडे नाईट रॉ पर जेरी "द किंग" लॉलर और जिम रॉज को एटीट्यूड एरा के समय देखा करते थे। उन्हें को देखकर और रिंग प्रोमो को देखकर ओवन्स ने इंग्लिश बोलनी शुरू की। #2 चोटिल घुटने से वो पुरे करियर रैसलिंग करते रहे kevin-steen.1-750x340-1426609783-1486788021-800 इस खेल में तो चोटें लगती रहती है। केविन ओवन्स भी इन चोटों से दूर नहीं रहे हैं। 270 पाउंड के केविन ओवन्स एक भारी भरकम रैसलर हैं और उनके शरीर का भार उनके करियर पर भी पड़ा है। 16 साल की उम्र से वो काम कर रहे हैं और उन्हें काम करते हुए 16 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्हें कई चोटें लगी। लेकिन एक चोट से उनका शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाता। इस चोट की शुरुआत कहाँ से हुई इसकी पक्की जानकारी तो नहीं है, लेकिन जब वो रिंग ऑफ़ हॉनर में थे तब बीच बीच में ये चोट उन्हें परेशान किया करती थी। वहां पर उन्होंने अपना रिटायरमेंट मैच खेला क्योंकि चोट का दर्द बर्दाश्त के बाहर होते जा रहा था। लेकिन फिर वो अपने दोस्त एल जेनेरिक पर हील टर्न हुए, जिन्हें आज हम सैमी जेन के नाम से जानते हैं। लेकिन हील टर्न के दौरान भी उनका दर्द बना रहा। चाहे दर्द कितना भी बढा हो, उन्होंने कभी उसे अपने करियर की राह में नहीं आने दिया। #1 सबरीना "द टीनएज विच" के साथ उनका ऑनलाइन झगड़ा हुआ kevin_owen_and_melissa_joan_hart-1486788077-800 रैसलिंग के प्रसंशक दुनिया भर में हैं और कई रैसलिंग प्रसंशक खुद सेलिब्रिटी हैं। हमने सेलिब्रिटी को रैसलमेनिया का हिस्सा बनते देखा है। ऐसी ही एक घटना केविन ओवन्स के साथ बैकस्टेज हुई थी। जब उनकी भिड़ंत एक एक्ट्रेस से ऑनलाइन हो गयी। साल 2015 के मध्य में एक्ट्रेस मेलिसा जोआन हार्ट ने रॉ देखते देखते ट्विटर पर केविन ओवन्स को "आलसी" कहा। कई दर्शकों ने हार्ट का साइड लिया लेकिन ओवन्स ने कमेंट करते हुए कहा कि उनका (मेलिसा) का टीवी पर शो देखते देखते वो सो जाते हैं और फिर इससे उभर नहीं पाते। इसके बाद ओवन्स ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। लेकिन मेलिसा जोआन हार्ट ट्वीट करते रही इस उम्मीद से की ओवन्स उन्हें अनब्लॉक करेंगे और फिर वो उन्हें जवाब दें सकें। लेकिन ओवन्स ने उन्हें अनब्लॉक नहीं किया। लेखक: मैक मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications