हाल ही में ब्रोकन मैट हार्डी अपने बेटे किंग माक्सेल को रिंग में लेकर आएं। माक्सेल ने अपने डेब्यू मैच में रॉकस्टार स्पद को हरा दिया। वैसे ये पहला मौका नहीं था जब कोई बच्चा किसी रैसलिंग मैच का हिस्सा बना हो। इसके एक उदाहरण है जो करीब आठ साल पहले हुआ था। इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग करते समय ओवन्स अपने असली नाम केविन स्टीन का इस्तेमाल किया करते थे। वो DDT4 नाईट वन नामक इवेंट का हिस्सा थे। ओवन्स के बड़े बेटे ओवेन, इन रिंग रोमो का हिस्सा बने। जहां पर एक्स कैलिबर नाम के रैसलर में बच्चे को "बदसूरत" कहा। स्टीन चुप चाप से बैठ कर अपने बेटे को बेइज्जत होते नहीं देखते रहे। उन्होंने एक्सकैलिबर पर हमला किया। ये हमला जोरदार था। इससे अपने बेटे के लिए उनका प्यार दिखता है। स्टीन ने तो उनपर अपना फिनिशिंग मूव पैकेज पाइलड्राइवर का इस्तेमाल तीन बार कर दिया। इसके बाद स्टीन ने अपने बेटे को बेहोश पड़े एक्सकैलिबर पर बैठाकर तीन काउंट करवाया और मैच जीता।