केविन ओवन्स के बारे में 5 अनसुनी बातें

#2 चोटिल घुटने से वो पुरे करियर रैसलिंग करते रहे
kevin-steen.1-750x340-1426609783-1486788021-800

इस खेल में तो चोटें लगती रहती है। केविन ओवन्स भी इन चोटों से दूर नहीं रहे हैं। 270 पाउंड के केविन ओवन्स एक भारी भरकम रैसलर हैं और उनके शरीर का भार उनके करियर पर भी पड़ा है। 16 साल की उम्र से वो काम कर रहे हैं और उन्हें काम करते हुए 16 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्हें कई चोटें लगी। लेकिन एक चोट से उनका शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाता। इस चोट की शुरुआत कहाँ से हुई इसकी पक्की जानकारी तो नहीं है, लेकिन जब वो रिंग ऑफ़ हॉनर में थे तब बीच बीच में ये चोट उन्हें परेशान किया करती थी। वहां पर उन्होंने अपना रिटायरमेंट मैच खेला क्योंकि चोट का दर्द बर्दाश्त के बाहर होते जा रहा था। लेकिन फिर वो अपने दोस्त एल जेनेरिक पर हील टर्न हुए, जिन्हें आज हम सैमी जेन के नाम से जानते हैं। लेकिन हील टर्न के दौरान भी उनका दर्द बना रहा। चाहे दर्द कितना भी बढा हो, उन्होंने कभी उसे अपने करियर की राह में नहीं आने दिया।

App download animated image Get the free App now