रैसलिंग के प्रसंशक दुनिया भर में हैं और कई रैसलिंग प्रसंशक खुद सेलिब्रिटी हैं। हमने सेलिब्रिटी को रैसलमेनिया का हिस्सा बनते देखा है। ऐसी ही एक घटना केविन ओवन्स के साथ बैकस्टेज हुई थी। जब उनकी भिड़ंत एक एक्ट्रेस से ऑनलाइन हो गयी। साल 2015 के मध्य में एक्ट्रेस मेलिसा जोआन हार्ट ने रॉ देखते देखते ट्विटर पर केविन ओवन्स को "आलसी" कहा। कई दर्शकों ने हार्ट का साइड लिया लेकिन ओवन्स ने कमेंट करते हुए कहा कि उनका (मेलिसा) का टीवी पर शो देखते देखते वो सो जाते हैं और फिर इससे उभर नहीं पाते। इसके बाद ओवन्स ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। लेकिन मेलिसा जोआन हार्ट ट्वीट करते रही इस उम्मीद से की ओवन्स उन्हें अनब्लॉक करेंगे और फिर वो उन्हें जवाब दें सकें। लेकिन ओवन्स ने उन्हें अनब्लॉक नहीं किया। लेखक: मैक मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी