मौजूदा समय में WWE के 5 सबसे हल्के सुपरस्टार्स

17-30-52-cwc_usa_richswann-9bd1c202e65c3a858676b140017a1571-1490436057-800

WWE में ऐसा माना जाता है कि अगर आपका शरीर बड़ा नहीं है तो आपका करियर उतना अच्छा नहीं हो सकता है। WWE के मालिक विंस मैकमैन को वही रैसलर्स पसंद आते हैं जिनका शरीर बड़ा होता है और वही लोग इस कंपनी में तरक्की भी कर पाते हैं। मानाकि अपवाद हमेशा रहते हैं जैसे कि रे मिस्टीरियो, डैनियल ब्रायन, फिन बैलर आदि। अब ऐसा समय आ गया है जब WWE में खूब सारे ऐसे रैसलर्स आ गए हैं, जिनका कद छोटा और वजन कम है। अब सोचने वाली बात यह है कि ट्रिपल एच के NXT में सफलता पाने के बाद और क्रूज़रवेट डिवीज़न को लाने के बाद कई छोटे कद और कम वजन के रैसलर WWE में आ चुके हैं। आज कुछ ऐसे क्रूजरवेट रैसलर हैं जिन्हें अगर ट्रिपल एच का सहारा मिलजाए तो वे बहुत ही आगे जा सकते हैं।

रिच स्वान 168 पाउंड

आपकी मुलाकात काफी हल्के हल्के रैसलर से होने वाली है क्योंकि सबसे भारी रैसलर ही उसमें पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन रिच स्वान हैं। इनका वजन मात्र 168 पाउंड है। क्रूज़रवेट डिवीज़न में ये पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन TJ पर्किन्स से क्वार्टर फाइनल मैच में हार गए थे। रॉ में क्रूज़रवेट डिवीज़न की कमज़ोर शुरुआत के बाद स्वान ने ही क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतकर क्रूज़र वेट डिवीज़न में जान वापस लाई थी। इसके बाद वे नेविल के साथ अपनी लड़ाई में क्रूज़रवेट चैंपियनशिप हार गए। आज वे डिवीज़न में कहीं खो गए हैं लेकिन उनका चर्चा फैन्स में काफी ज्यादा होती है और उनके बाल्टीमोर फैन्स की मदद से इनको मुनाफा हो सकता है।

जेंटलमैन जैक गैलेहर 167 पाउंड

17-30-37-cwc_england_jackgallagher-255b96b384a0ea59687ac5315efbefbe-1490436117-800

लिस्ट में चौथा नंबर है जैक गैलेहर का, जिनका वजन स्वान से 1 पाउंड कम है। जैक का वजन 167 पाउंड है और ये एक अनोखे रैसलर हैं जिनका मैच लड़ने का तरीका बिलकुल अलग है। जैक आज दर्शकों में दो बातों के लिए प्रसिद्ध हैं। पहला वह जब वे रॉयल रम्बल में अपनी उपस्तिथी दिए थे और क्रिस जैरिको के साथ एक सेगमेंट हुआ था। दूसरा जब वे क्रूज़रवेट टाइटल के लिए नेविल से इन्होंने मैच लड़ा था। भले ही इन्होंने टाइटल नहीं जीता था मगर दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया था।

द ब्रायन केंड्रिक 155 पाउंड

17-30-28-maxresdefault-2-1490436417-800

ब्रायन केंड्रिक एक ऐसे पुराने रैसलर हैं, जो इस बिज़नस में पिछले दो दशकों से है और इन्होंने काफी सफलता प्राप्त की है फिर वो चाहे WWE में हो, या TNA में हो, या फिर किसी ROH जैसे इंडी प्रोमोशन्स में हो। ब्रायन केंड्रिक का वजन केवल 155 पाउंड ही है। ये एक टेक्निकल रेसलर हैं। आखिर इनकी शानदार टैग टीम को कौन भूल सकता है जो इन्होंने 2000 में पॉल लंडन के साथ बनाई थी। अभी हाल ही में WWE में वापसी करके इन्होंने TJ पर्किन्स से क्रूज़रवेट टाइटल भी जीत लिया था लेकिन फिर वे रिच स्वॉन के सामने अपना टाइटल हार गए। यह WWE में सबसे अच्छा उदाहरण हैं जो ये साबित कर सकता है कि कैसे इस बड़ी कंपनी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

2) और 1) बॉलीवुड बॉयज़: गर्व सिहरा 154 पाउंड और हर्व सिहरा 145 पाउंड

17-30-17-maxresdefault-4-1490436711-800

गर्व सिहरा और हर्व सिहरा आज वे दो रेसलर हैं जो आज WWE में 2016 से हैं, पर अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। मगर इन्होंने क्रूज़रवेट डिवीज़न में 2016 में कदम रख दिया था। गर्व सिहरा 154 पाउंड के हैं और हर्व सिहरा 145 पाउंड के हैं जो कि आज डिवीज़न में सबसे छोटे हैं। इनसे हमें कुछ ज्यादा टॉप रोस्टर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं मगर इंडियन मार्केट में अगर ध्यान देना है तो WWE के पास यह मौका है और इन पर ध्यान दिया जा सकता है ताकि WWE के इंडियन मार्केट में वैल्यू बढ़ जाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications