कर्ट एंगल के रहस्यमय मैसेज की 5 वजह

angle_styles-1497595358-800

जहां एंटरटेनमेंट जगत के कई स्टार्स सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं वहीं कर्ट एंगल किसी टेक्स्ट स्कैंडल के बीच घीरे नज़र आ रहे हैं। हमने रॉ के एपिसोड पर देखा किस तरह कोरी ग्रेव्स कमेंट्री छोड़कर कर्ट एंगल को एक अज्ञात व्यक्ति से मिला मेसज दिखाने चले गए। उस मैसेज के पीछे कौन है इसका अबतक खुलासा नहीं किया गया। लेकिन दर्शकों के दिमाग में कर्ट एंगल को शर्मसार करने जैसी कोई बातें डॉय जा रही है।

Ad
youtube-cover
Ad
क्या हो सकते हैं कर्ट एंगल को मिलने वाले रहस्मई मैसेज के राज?
youtube-cover
Ad

#5 स्मैकडाउन टैलेन्ट द्वारा रॉ का मज़ाक बनाना जिसके बाद कर्ट एंगल की रिंग में वापसी

कर्ट एंगल ने इसके पहले कई बार ये कहा है कि अगर वो रिंग में वापसी करेंगे तो एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। क्या ये स्टोरी इसी दिशा में बढ़ रही है? इसलिए यहां पर स्मैकडाउन लॉकर रूम का कोई सदस्य या फिर खुद एजे स्टाइल्स होंगे जो कोरी ग्रेव्स को मैसेज कर रहे होंगे।

youtube-cover
Ad

ये बात शायद कर्ट एंगल के रिंग में वापसी की राह बना सकती है। समरस्लैम पर कर्ट एंगल बनाम एजे स्टाइल्स के मैच की तैयारी ब्रैंड बनाम ब्रैंड पर की जा रही होगी। इम्पैक्ट रैसलिंग के दिनों में दोनों मिलकर जैसा जादू किया करते थे वैसा ही कुछ दोनों वापस कर सकते हैं।

#4 स्टेफनी मैकमैहन की वापसी

wrestlemania-1-1497593363-800

इस समय कर्ट एंगल कंपनी के टॉप अथॉरिटी हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि स्टेफ़नी मैकमैहन जल्द ही वापस लौटेंगी। उनके जाने के बाद रेटिंग में भारी गिरावट आई है और इसी वजह से शायद वो नाराज़ होकर टेक्स्ट कर रहीं हों। हमें यहां पर ये नहीं भुलना चाहिए कि कर्ट एंगल और मैकमैहन के बीच स्टोरीलाइन रह चुकी है, जिसमें ट्रिपल एच, स्टेफनी और उनके बीच लव ट्रायंगल भी हुआ था। हम जानते है कि समरस्लैम नज़दीक आ रहा है और WWE को गिरती हुई रेटिंग से उभरने के लिए अच्छे मैचेस देने की ज़रूरत है। इसलिए शायद यहां पर कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच के मैच की तैयारी की जा रही हो।

#3 एंजो और कैस के हमलावरों का खुलासा

raw-best-mystery-deepens-1497593927-800

WWE को रहस्मई स्टोरीलाइन चलाने के लिए जाना जाता है और इस समय वो ये काम दोनों ब्रैंड पर कर रहे हैं। शायद ग्रेव्स को मालूम हो कि एंजो और कैस पर किसने हमला किया। हो सकता है वो इंसान कर्ट एंगल के स्तर का कोई अधिकारी हो। ये मौका किसी NXT स्टार के मुख्य रॉस्टर डेब्यू के लिए सही हो सकता है। इसमें सबसे ज्यादा डेब्यू करने के चान्सेस हील फैक्शन सांईटी के हैं।

youtube-cover
Ad

एंजो और कैस बनाम सांईटी के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प हो सकता है।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन की समय से पहले वापसी

braun-strowman-1497594564-800

ज़रा सोचिए इस समय ब्रौन स्ट्रोमैन किस स्थिति में हैं। एक समय था जब उन्हें सबसे ज्यादा पुश मिलता था अब उनकी जगह समोआ जो ने ले ली है। इससे स्ट्रोमैन का स्तर नीचे गिर चुका है। शायद इसलिए ओववो कोरी ग्रेव्स को धमकी भरा मैसेज भेज रहे हों ताकि वो बॉस को बता सकें।

youtube-cover
Ad

ये ब्रॉन स्ट्रोमैन को वापस स्टोरीलाइन से जोड़ने का तरीका हो सकता है। रॉ पर इन दोनों के बीच हुए पिछला आमना सामना याद है? स्ट्रोमैन ने एंगल से कहा था आगे बहुत कुछ हो सकता है।

#1 मिक फॉली खुश नहीं

best-passing-of-the-torch-1497596216-800

भले ही मिक फॉली का जनरल मैनेजर के तौर पर अच्छा समय न रहा हो लेकिन हमें ये बात माननी होगी कि उनके समय रॉ की रेटिंग बेहतर थी। कर्ट एंगल की अगुवाई रॉ की रेटिंग काफी गिर गयी है।

youtube-cover
Ad

यहां पर स्टोरीलाइन में ऑन स्क्रीन कहानी देखने लायक होगी। मंडे नाईट रॉ के पुराने और नए मैनेजर के बीच यहां पर भिड़ंत देखने लायक होगी। एटीट्यूड एरा के दो लैजेंड के बीच भिड़ंत देखना यादगार होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications