#4 स्टेफनी मैकमैहन की वापसी
इस समय कर्ट एंगल कंपनी के टॉप अथॉरिटी हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि स्टेफ़नी मैकमैहन जल्द ही वापस लौटेंगी। उनके जाने के बाद रेटिंग में भारी गिरावट आई है और इसी वजह से शायद वो नाराज़ होकर टेक्स्ट कर रहीं हों। हमें यहां पर ये नहीं भुलना चाहिए कि कर्ट एंगल और मैकमैहन के बीच स्टोरीलाइन रह चुकी है, जिसमें ट्रिपल एच, स्टेफनी और उनके बीच लव ट्रायंगल भी हुआ था। हम जानते है कि समरस्लैम नज़दीक आ रहा है और WWE को गिरती हुई रेटिंग से उभरने के लिए अच्छे मैचेस देने की ज़रूरत है। इसलिए शायद यहां पर कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच के मैच की तैयारी की जा रही हो।
Edited by Staff Editor