#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन की समय से पहले वापसी
ज़रा सोचिए इस समय ब्रौन स्ट्रोमैन किस स्थिति में हैं। एक समय था जब उन्हें सबसे ज्यादा पुश मिलता था अब उनकी जगह समोआ जो ने ले ली है। इससे स्ट्रोमैन का स्तर नीचे गिर चुका है। शायद इसलिए ओववो कोरी ग्रेव्स को धमकी भरा मैसेज भेज रहे हों ताकि वो बॉस को बता सकें।
ये ब्रॉन स्ट्रोमैन को वापस स्टोरीलाइन से जोड़ने का तरीका हो सकता है। रॉ पर इन दोनों के बीच हुए पिछला आमना सामना याद है? स्ट्रोमैन ने एंगल से कहा था आगे बहुत कुछ हो सकता है।
Edited by Staff Editor