#1 मिक फॉली खुश नहीं
भले ही मिक फॉली का जनरल मैनेजर के तौर पर अच्छा समय न रहा हो लेकिन हमें ये बात माननी होगी कि उनके समय रॉ की रेटिंग बेहतर थी। कर्ट एंगल की अगुवाई रॉ की रेटिंग काफी गिर गयी है।
यहां पर स्टोरीलाइन में ऑन स्क्रीन कहानी देखने लायक होगी। मंडे नाईट रॉ के पुराने और नए मैनेजर के बीच यहां पर भिड़ंत देखने लायक होगी। एटीट्यूड एरा के दो लैजेंड के बीच भिड़ंत देखना यादगार होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor