क्रिस जैरिको के बारे में 5 ऐसी बातें जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते

IMG_20170227_021417

उनको असल में रेसलमैनिया 2000 के मेन इवेंट के लिए रखा गया था

IMG_20170227_021400

जब जैरिको ने सबसे पहले WWE में कदम रखा था, तब उनका रॉक के साथ हुआ सेगमेंट सभी को याद आता है। लेकिन उसके बाद ऐसा लगने लगा कि Y2J धीरे धीरे मेन इवेंट के फोकस से हटने लगे हैं। ट्रिपल एच ने कैक्टस जैक को हैल इन ए सेल मैच में जब नो वे आउट 2000 में एक मैच में फेस किया, तब यह मैच एक रिटायरमेंट मैच होना चाहिए था। जो कुछ लोगों को नहीं पता है वो यह है कि जेरिको को शुरू में उस फेटल फोर वे मैच में रखा गया था, लेकिन क्रिएटिव टीम ने फोली को मेन इवेंट में रहने को कहा था। यह जैरिको के लिए अच्छा नहीं हुआ था क्योंकि उनका विज्ञापन कर दिया गया था लेकिन आखरी समय में मिक फोली को उनकी जगह लाया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications