ब्राज़ीलियन फ्लैग इंसिडेंट
Ad
क्रिस जैरिको एक बहुत ही अच्छे परफ़ॉर्मर हैं। वे कभी भी अपने रोल से बाहर नहीं आते हैं। लेकिन एक बार की बात है जब 2012 में वे सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ रहे थे, तब उन्होंने ब्राज़ीलियन फ्लैग को लेकर कुछ गलत बातें की। उन्होंने फ्लैग का अपमान किया था और इस वजह से अथॉरिटी ने आकर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दी लेकिन इस मुसीबत से बचने के लिए वे अपने हील किरदार से बाहर आ गए और माफ़ी मांग ली ताकि वे मुसीबत से बच जाएं और उन्हें कोर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़े। इसके बाद इवेंट जारी रहा। WWE ने इस कारण से जेरिको को 30 दिनों तक ससपेंड किया । WWE ने ब्राज़ील में फैन्स से माफ़ी भी मांगी थी और क्रिस जेरिको को भी माफ़ी मांगने कहा था।
Edited by Staff Editor