उनका डेब्यू काऊबॉय क्रिस जैरिको के नाम से हुआ था
क्या आपको पता है कि शुरू में क्रिस जैरिको का नाम काऊबॉय क्रिस जैरिको था। सभी को रैसलिंग में एक कैरेक्टर की जरुरत होती है। उस किरदार को ढूँढने में काफी समय लग जाता है, जिससे वे दर्शकों से कनेक्ट हो पाएं। रैसलर का किरदार अपने आप नहीं बनता है उस किरदार को स्थापित करने के लिए उसे खूब मेहनत और लगन के साथ काम करना होता है। आज जैरिको के हाथों में टैटू आ गए हैं और इनके बालों की लंबाई कम हो गई है लेकिन आज भी अच्छा परफॉरमेंस देने की काबिलियत है। जेरिको ने जब रैसलिंग शुरू की थी तब वे 19 साल के थे और बाकी रेसलरों की तरह उनकी भी पहचान नहीं थी। उन्होंने अपना डेब्यू एक काऊबॉय के रूप मे प्रतिद्वंदी लैंस स्टॉर्म के साथ किया था जोकि आगे जाकर उनके अच्छे दोस्त और टैग टीम पार्टनर बने। जैरिको में आज कोई ऐसी बात नहीं है जो एक काऊबॉय के जैसी हो। लेकिन उस समय उनकी उम्र और समय को देखकर उनको काऊबॉय की छवि देना एक सही कदम था।