#4 मोजो राउली की प्री-शो समस्या
Ad
मोजो राउली, रैसलमेनिया 33 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत चुके हैं लेकिन इसका उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इसकी मदद से वो कामयाबी हासिल करने में नाकामयाब रहे।
ऐसा लगता है पिछले कुछ महीनों से मोजो रोस्टर में अपनी पहचान बनाने के काम मे जुटे हुए हैं। जैक रायडर से अलग होने के बाद उनकी समस्या शायद अब बढ़ चुकी हैं। रायडर करीब सात महीने कंपनी से दूर थे जिसकी वजह मोजो को भी ज्यादा मौके नहीं मिले और उनका आखिरी सिंगल्स पीपीवी फरवरी में एलिमिनेशन चैम्बर में था।
अब मोजो का दूसरा सिंगल्स मैच इस रविवार क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में होगा। जहां एक बार फिर वो किक ऑफ शो का हिस्सा बनेंगे।
Edited by Staff Editor