#3 जिंदर महल का बेहतरीन साल
जिंदर महल पूर्व WWE चैंपियन हैं और इस हफ्ते क्लैश ऑफ चैंपियन पीपीवी में वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ ख़िताबी भिड़ंत में अपना ख़िताब वापस हासिल करना चाहेंगे। मजेदार बात ये है कि पिछले साल क्लैश ऑफ चैंपियन पीपीवी सिंतबर में हुआ था, जहां जिंदर महल का मुकाबला डैरेन यंग के साथ हुआ।
लेकिन फिर इस एक साल में जिंदर महल ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। वो मंडे नाइट रॉ से स्मैकडाउन लाइव में आए और WWE चैंपियन बने। एजे स्टाइल्स के हाथों ख़िताब हारने के बाद अब उनका री-मैच होने वाला है।
कंपनी में जिंदर महल की हो रही बढ़ोतरी काफी मजेदार रही है। एक समय था जब रॉ रोस्टर में होने के बावजूद जिंदर महल को क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए नही चुना जा रहा था तो वहीं आज का समय है जहां वो रोस्टर के सबसे बड़े ख़िताब को चुनौती देंगे। एक साल में काफी कुछ बदल गया।