#2 लगातार दूसरे पीपीवी के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनेंगे केविन ओवंस
Ad
पिछले साल रॉ पर ट्रिपल एच की मदद से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले केविन ओवंस क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उतरे थे। वहां उनकी भिड़ंत सैथ रॉलिंस से हुई थी जिन्हें हराकर केविन ओवंस ने अपना खिताब बचाया।
इस बार क्लैश ऑफ चैंपियंस में केविन ओवंस अपने पुराने साथी सैमी जेन के साथ रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ टैग टीम मैच में लड़ने उतरेंगे। इसमें डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन विशेष रेफरी होंगे। मजेदार बात ये है की इस मैच में ओवंस और जेन का करियर दांव पर लगा है।
Edited by Staff Editor