WWE Raw में डेब्यू कर डीन एम्ब्रोज़ को मात देने वाले EC3 से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Enter caption

#3 उनका एक अलग निकनेम भी है

Ad
Image result for ec3 vs kurt angle

EC3 का मतलब ईथन कार्टर 3 होता है। फैंस इन्हें इसी नाम से जानते हैं लेकिन इनका एक अलग निकनेम भी है। "हार्डकोर अमेरिकन आइकॉन" ये EC3 का दूसरा निकनेम है।

Ad

सुनने में ये नाम आम लगता है लेकिन इसे काफी सोच समझ कर चुना गया है। हार्डकोर शब्द इन्होंने तब चुना जब EC3 ने बब्बा रे डडली को हराया था। अमेरिकन शब्द तब शामिल किया गया जब इन्होंने कर्ट एंगल के खिलाफ जीत दर्ज की थी जो अमेरिका के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। वहीं आइकॉन शब्द इन्होंने तब चुना जब इम्पैक्ट रैसलिंग के अंदर ईथन ने स्टिंग को हराया था।

इन तीनों रैसलर्स को हारने के बाद इस नाम को EC3 ने चुना था। लेकिन इस नाम से वह इतने मशहूर नहीं हैं। सब उन्हें EC3 कहकर ही बुलाते हैं और इस कारण इस नाम का इस्तेमाल वो ज्यादा नहीं करते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications