बैकलैश के बाद स्मैकडाउन पर दो मिडकार्ड टाइटल्स होंगे
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का निर्णय हम सब जानते हैं क्योंकि उस मैच में एक रॉ सुपरस्टार स्मैकडाउन सुपरस्टार से लड़ेगा। जैफ हार्डी और रैंडीऑर्टन स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और उसकी वजह से ये बात तो तय है कि चाहे कोई भी जीते टाइटल तो स्मैकडाउन पर ही रहेगा। क्या हो अगर WWE ये शर्त जोड़ दे कि अगर मिज़ रॉलिन्स को हरा देते हैं तो वो रॉ का हिस्सा बन जाएंगे? इससे दूसरे टाइटल को जीतकर दो मिडकार्ड टाइटल्स के स्मैकडाउन पर होने की सम्भावना खत्म हो जाएगी।
Edited by Staff Editor