एजे स्टाइल्स का रॉयल रंबल रिकॉर्ड
इस हफ्ते होने वाला रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स तीसरी बार हिस्सा लेंगे। इससे पहले एजे स्टाइल्स साल 2016 और 2017 में हुए रॉयल रंबल में नज़र आए थे। खास बात यह है कि एजे जब भी रॉयल रंबल मैच में आए हैं तब वह WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएं हैं। इस साल भी वह अपनी चैंपियनशिप केविन ओंवस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करते नज़र आएंगे। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor