WWE Hell in a Cell पीपीवी के 5 फैक्ट्स जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए

d4a04-1507040380-800

WWE स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल 8 अक्टूबर (भारत में 9 अक्टूबर) को लिटिल सीज़र एरीना, डेट्रॉइट, मिशिगन में होगा। WWE ने कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार हैल इन ए सैल पीपीवी पर हमें दो हैल इन ए सेल मैच देखने को मिलेंगे। इस शो पर सबसे बड़ा मैच स्मैकडाउन के कमिश्नर शैन मैकमैहन और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के बीच होगा। इसके अलावा भी इस पीपीवी पर कई शानदार मैच बुक किए गए है। साल 2009 के बाद से हैल इन ए सेल पीपीवी WWE का वार्षिक पीपीवी इवेंट बन गया। इसी कड़ी में हम आपके लिए हैल इन सैल के 5 ऐसे रोचक फैक्ट्स लेकर आए जिन्हें आपको जरुर जानना चाहिए।

हैन इन ए सेल 2014

साल 2014 में हुए हैल इन ए सैल पीपीवी ने कई कारणों से इतिहास बना लिया था। इस पीपीवी पर डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच एक शानदार मैच हुआ था। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने उस रात इतिहास बनाया, क्योंकि वह सबसे कम उम्र में मेन रोस्टर के सुपरस्टार बने, जिन्होंने किसी पीपीवी को हैडलाइन किया। दोनों सुपरस्टार साल 2014 में हैल इन ए सेल पीपीवी पर केवल 28 साल के थे और आखिर में उनका यह रिकॉर्ड साशा बैंक्स ने तोड़ा जो पिछले साल हैल इन सेल पीपीवी के मेन इवेंट पर नज़र आई थी, उस समय उनकी उम्र केवल 24 साल थी।

हैल इन ए सेल पर जॉन सीना ने कभी भी WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया

6dd32-1507043138-800

WWE हैल इन ए सैल के अभी तक के 8 इवेंट हो चुके है और जिसमें से जॉन सीना 6 बार इस इवेंट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन सीना का इस पीपीवी में रिकॉर्ड में कुछ खास नहीं रहा है। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने हैल इन ए सैल पर कभी भी WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया। साल 2009 में सीना को रैंडी ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इसमें वह WWE चैंपियनशिप का बचाव कर रहे थे। साल 2011 में भी WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल पीपीवी पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में सीना की हार हुई। इसके अलावा 2015 में हुए हैल इन सैल पीपीवी पर उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा।

हैल इन ए सैल के अंदर सिर्फ एक ही बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चेंज हुई है

aaa70-1507042213-800 (1)

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अब WWE का हिस्सा नहीं है। हैल इन सेल पर यह चैंपियनशिप 7 बार नज़र आई है। साल 2009 में हैल इन ए सेल के पहले संस्करण में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप देखने को मिली। साल 2009 में हैल इन ए सेल में अंडरटेकर और सीएम पंक के बीच मुकाबला था, जिसमें अंडरचेकर जीत हासिल कर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनें थे।

हैल इन ए सेल पर सबसे छोड़ा मैच केवल 38 सेकेंड का है

c0f2e-1507043744-800 (1)

साल 2013 में हैल इन सैल पर फाडैंगो और समर रे का द ग्रेट खली और नटालिया के साथ मुकाबला था, यह मैच इस पीपीवी पर सबसे छोटा मैच था, जो 5 मिनट भी पूरे करने में 10 सेकेंड पीछ रह गया। लेकिन जल्द ही रिकॉर्ड टूट गया। साल 2014 में हैल इन ए सैल पर मार्क हैनरी और बो डैलस के बीच मैच था, जो केवल 32 सेकेंड चला। यह मैच हैल इन ए सेल का सबसे छोटा मैच है।

इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप केवल एकमात्र चैंपियनशिप है, जिसका हैल इन ए सैल पर बचाव नहीं किया गया है

37176-1507044590-800 (1)

पिछले 8 सालों में हैल इन पर सैल पर कई चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया है, जिनमें WWE चैंपियनशिप, द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, द यूनाइटेड चैंपयनशिप यूनिवर्सल चैंपियनशिप शामिल है। इसके अलावा पिछले साल विमेंस चैंपियनशिप को भी डिफेंड करते देखा गया, लेकिन पिछले साल के हैल इन ए सेल पीपीवी पर इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप को डिफेंड नहीं किया गया। लेखक: फिलिपा मैरी, अनुवादक: अंकित कुमार