हैल इन ए सेल पर जॉन सीना ने कभी भी WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया
Ad
WWE हैल इन ए सैल के अभी तक के 8 इवेंट हो चुके है और जिसमें से जॉन सीना 6 बार इस इवेंट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन सीना का इस पीपीवी में रिकॉर्ड में कुछ खास नहीं रहा है। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने हैल इन ए सैल पर कभी भी WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया। साल 2009 में सीना को रैंडी ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इसमें वह WWE चैंपियनशिप का बचाव कर रहे थे। साल 2011 में भी WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल पीपीवी पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में सीना की हार हुई। इसके अलावा 2015 में हुए हैल इन सैल पीपीवी पर उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor