हैल इन ए सैल के अंदर सिर्फ एक ही बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चेंज हुई है
Ad
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अब WWE का हिस्सा नहीं है। हैल इन सेल पर यह चैंपियनशिप 7 बार नज़र आई है। साल 2009 में हैल इन ए सेल के पहले संस्करण में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप देखने को मिली। साल 2009 में हैल इन ए सेल में अंडरटेकर और सीएम पंक के बीच मुकाबला था, जिसमें अंडरचेकर जीत हासिल कर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनें थे।
Edited by Staff Editor