Ad
इसमें कोई शक नहीं की हम जैसे कई दर्शक जेना जेमिसन को नहीं जानते होंगे। उन्हें "क्वीन ऑफ़ पॉर्न" कहा जाता था। वैसे लोकप्रिय होने के पहले, या बेस्टसेलर ख़िताब की लेखिका बनने के पहले वे डेडमैन के साथ दिखाई दिया करती थी। उनका एक दोस्त था जिसका टैटू पार्लर हुआ करता था, जहां से टेकर ने अपने टैटू बनवाए, उनका मानना था कि जाइंट टेकर को जेमिसन से डर लगता था। टेकर को ये गलतफहमी थी कि जेमिसन अंडरकवर पुलिस हैं। इस कहानी का आप जो निष्कर्ष निकालना चाहे निकाल सकते हैं। टेकर ने खुद अपने दोस्त से जेमिसन की सच्चाई पूछी।
Edited by Staff Editor