साल 1991 में द अल्टीमेट वारियर का फ्यूड हुआ अंडरटेकर से। अंडरटेकर यहाँ पर हावी थे इसलिए वारियर ने जेक द स्नेक रॉबर्ट्स की मदद ली। हालांकि अंत में जेक द स्नेक रॉबर्ट्स ने द अल्टीमेट वारियर को धोखा देकर अंडरटेकर से हाथ मिलाया। रॉबर्ट्स और द डेडमैन थोड़े समय के लिए टैग टीम बने रहे और फिर उनके बीच आगे बढ़कर फ्यूड हुआ। कहानी ऐसी है कि एक बार रॉबर्ट्स और अंडरटेकर एक स्ट्रिप क्लब में गए जहां पर एक डांसर को मालूम हुआ की रॉबर्ट्स एक प्रोफेशनल रैसलर हैं। रॉबर्ट्स ने इसे उस डांसर को आकर्षित करने के लिए कहा, लेकिन उनकी ये चाल उल्टी पड़ गयी। डांसर ने रॉबर्ट्स की बुराई करनी शुरू कर दी। उस डांसर ने कहा कि रैसलिंग झूठी है और रॉबर्ट्स का सांप भी नकली है। इसपर अंडरटेकर नाराज़ हो गए और रॉबर्ट्स को गाड़ी से स्नेक लेकर आने को कहा। रॉबर्ट्स सांप को लेकर आएं और उसे डांसर को दिया। सांप को हाथ में लेकर उस महिला को पता चला की ये सांप असली है। हालांकि सांप को वो महिला पसंद नहीं आई और उसने उन्हें डंस लिया। वैसे सांप जहरीला नहीं था। लगता है अंडरटेकर की तरह ही सांप को भी उन्हें नापसंद करनेवाले लोग अच्छे नहीं लगते।