WWE की 5 बुकिंग जो होते-होते रह गई

jindrak-1463623132-800

आज कल के दर्शकों से कोई बात छुपी नहीं है, चाहे वो बैकस्टेज की कोई अफवाह हो या बुकिंग्स। WWE ने बड़े मैचेस जैसे रॉयल रम्बल की जीत, WWE चैंपियनशिप या MITB की जीत पर दर्शकों की प्रतिक्रिया आनी तय है। सबसे मजेदार बुकिंग उन मैचेस का होता है जिनका निर्णय तय नहीं होता या तो आखिरी समय पर निर्णय बदला दिया होता है। ये रही 5 घटनाएं जहाँ पर WWE के लेखकों ने मैच के नतीजों में फेरबदल किया: #5 ईवोलूशन में मार्क जिंड्रेक WWE के दर्शक ईवोलूशन के स्टेबल को बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच के कारण जानते हैं। ये ग्रुप रिक फ्लेयर के बिना दोबारा लौटी और कई ख़िताब जीते। इसमें रॉ का वो समय भी शामिल है जब उनके पास रॉ के सभी ख़िताब WWE वर्ल्ड टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शामिल हुआ करते थे। लेकिन इस ग्रुप की लाइनअप थोड़ी अगल थी। एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच के मुताबिक बतिस्ता की जगह मार्क जिंड्रेक (जो अब के नाम से मेक्सिको में रैस्लिंग करते हैं) लेनेवाले थे, लेकिन WWE किसी दूसरी राह चली गयी। जिंड्रेक ने कहा था की वें उस समय इतने बड़े कार्य के लिए सक्षम नहीं है। #4 शील्ड में ओह्नो ohno-1463624519-800 नवंबर 2012 में जब शील्ड बनी थी तब डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स ने WWE में मनो जैसे तूफान मचा दिया था। लकिन जून 2014 में ये ग्रुप टूट गया। ग्रुप के टूटने के बाद से रॉलिन्स और रेन्स ने WWE ख़िताब तो वहीँ एम्ब्रोज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है। लेकिन इस तिकडी का रूप थोडा अलग था। एक इंटरव्यू में सीएम पंक ने बताया की इसमें रेन्स की जगह पहले कस्सीउस ओह्नो (जिन्हें दूसरे प्रोमोशन्स में क्रिस हीरो के नाम से जाना जाता है) को जगह मिलनेवाली थी। बाद में ट्रिपल एच ने रेन्स पर हामी भरी। क्रिस हीरो अभी इंडी सर्किट में काम कर रहे हैं। #3 रेन्स ने लैसनर को हराया reigns-1463624994-800 रैसलमेनिया 31 का अंत एक बेहद ही यादगार और WWE के इतिहास की बेहतरीन फिनिश में से एक थी। जहाँ पर रोमन रेन्स कंपनी के सबसे बड़े ख़िताब के लिए चैंपियन लैसनर से लड़ रहे थे, तभी ब्रीफ़केस होल्डर रॉलिन्स दौड़ कर रिंग में आएं और मनी को कैश इन करवा कर ख़िताब अपने नाम किया। लेकिन ये योजना बाद में बनाई गयी। जैसा की कुछ लोगों ने सुना, पहले रेन्स की जीत तय की गयी थी। ये बदलाव अच्छे के लिए किया गया था, भले ही इससे रेन्स परिवार नाराज़ क्यों न हुआ हो। #2 WWE चैंपियन हसन hassan-1463626521-800 2004-05 में हसन का किरदार जितने विवादित था, उतना विवाद शायद ही किसी और किरदार का रहा हो। लेकिन 9/11 के बाद अमेरिकियों के दिल में विदेशी खासकर अरबी को लेकर बैठे डर के कारण हसन एक अच्छे हील बने। इनके किरदार ने नया मोड़ जुलाई 2005 के स्मैकडाउन टैपिंग्स में लिया जब हसन के आदमी मास्क पहनकर रिंग में आएं और अंडरटेकर पर हमला किया। उसी हफ्ते लंदन में आतंकी हमला हुआ और उसके बाद हसन को रिलीज़ कर दिया गया। बाद में पता चला की हसन केवल कुछ हफ्ते दूर थे WWE चैंपियन बनाने से। वें समरस्लैम में बतिस्ता से ख़िताब जीतनेवाले थे। मात्र 23 की उम्र में वें WWE के सबसे युवा चैंपियन होते। #1 1996 में किंग ट्रिपल एच tripleh-1463627273-800 मई 1996 में डीजल और माइकल्स के बीच हुए लाइव इवेंट का जश्न मनाने के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, डीजल और रेज़र रेमॉन जमा हुए थे। वहां हुए "कर्टन कॉल" के बारे में सभी दर्शकों को पता होगा। यहाँ पर पूरा नाटक टुटा, क्योंकि वें सब हील-फेस थे। डीजल और रेमॉन WCW में जानेवाले थे और शॉन माइकल्स WWF चैंपियन थे, इसलिए पूरी सजा ट्रिपल एच पर गिरी। WWE ने ट्रिपल एच को अगले महीने किंग ऑफ़ द रिंग बनाने की योजना को पूरी तरह ख़ारिज कर दी। उनकी जगह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को चुना गया। फाइनल में जेक "द स्नेक" रोबर्ट्स को फाइनल में हारने के बाद ऑस्टिन का "3:16" गिम्मिक शुरू हुआ और उनके किरदार ने यहाँ से उछाल ली। क्या होता अगर यहाँ पर ट्रिपल एच "कर्टन कॉल" विवाद में न फंसे होते तो। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now