नवंबर 2012 में जब शील्ड बनी थी तब डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स ने WWE में मनो जैसे तूफान मचा दिया था। लकिन जून 2014 में ये ग्रुप टूट गया। ग्रुप के टूटने के बाद से रॉलिन्स और रेन्स ने WWE ख़िताब तो वहीँ एम्ब्रोज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है। लेकिन इस तिकडी का रूप थोडा अलग था। एक इंटरव्यू में सीएम पंक ने बताया की इसमें रेन्स की जगह पहले कस्सीउस ओह्नो (जिन्हें दूसरे प्रोमोशन्स में क्रिस हीरो के नाम से जाना जाता है) को जगह मिलनेवाली थी। बाद में ट्रिपल एच ने रेन्स पर हामी भरी। क्रिस हीरो अभी इंडी सर्किट में काम कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor