Ad
2004-05 में हसन का किरदार जितने विवादित था, उतना विवाद शायद ही किसी और किरदार का रहा हो। लेकिन 9/11 के बाद अमेरिकियों के दिल में विदेशी खासकर अरबी को लेकर बैठे डर के कारण हसन एक अच्छे हील बने। इनके किरदार ने नया मोड़ जुलाई 2005 के स्मैकडाउन टैपिंग्स में लिया जब हसन के आदमी मास्क पहनकर रिंग में आएं और अंडरटेकर पर हमला किया। उसी हफ्ते लंदन में आतंकी हमला हुआ और उसके बाद हसन को रिलीज़ कर दिया गया। बाद में पता चला की हसन केवल कुछ हफ्ते दूर थे WWE चैंपियन बनाने से। वें समरस्लैम में बतिस्ता से ख़िताब जीतनेवाले थे। मात्र 23 की उम्र में वें WWE के सबसे युवा चैंपियन होते।
Edited by Staff Editor