डॉन मुराको जब पहली बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बने तब कुछ खास चर्चा नहीं हुई, लेकिन फिर टाइटल के साथ उनका दूसरा दौर कमाल का था। इस हॉल ऑफ़ फेमर ने कंपनी में सात साल काम किया और पेड्रो मोरालेस से ख़िताब जीतने के बाद इसे करीब एक साल तक अपने पास रखा। उन्होंने इसे न्यूयॉर्क में जीता और फिर 97 मिल दूर फ़िलेडैल्फ़िया में इसे हार गए। डॉन मुराको से ये ख़िताब टीटो सैन्टाना ने जीता, जिनका आगे जाकर ग्रेग वैलेंटाइन से फ्यूड हुआ।
Edited by Staff Editor