इस आर्टिकल में पेड्रो मोरालेस का कई बार जिक्र किया गया है और इससे हम समझ सकते हैं कि वो इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में कितने असरदार थे। पेड्रो मोरालेस को कंपनी में WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए जाना जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में उनका कई बार जिक्र होने पर हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसलिए हम यहां पर दर्शकों को याद दिलाना चाहेंगे कि 80 के दौर में उन्होंने इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहते हुए कमाल का काम किया। नवंबर 1981 में पेड्रो मोरालेस ने ख़िताब को न्यूयॉर्क में डॉन मुराको को हराकर जीता और इसे 425 दिनों तक अपने पास बचाए रखा। फिर जनवरी 1983 में डॉन मुराको ने इसे वापस जीत लिया। पेड्रो मोरालेस में हमेशा से ख़िताब के लिए चाहत दिखी। जब भी बात लम्बे ख़िताबी दौर की हो तो आप पेड्रो मोरालेस पर दांव लगा सकते हैं। इसके साथ साथ उनके मैच भी कमाल के हुआ करते थे।