होंकी टोंक मैन जिनका गिम्मिक एल्विस इम्पेरसोनाटोर का था, वो 1987 से लेकर 1988 तक इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहे। उनके मैच में विरोधी के जीत की संभावना होने के बावजूद, वे किसी न किसी तरीके से ख़िताब हमेशा जीत लिया करते थे। होंकी टोंक मैन ने हील के रूप में अच्छा काम किया और जब उन्हें ख़िताब दिया गया तो किसी को उम्मीद नहीं थी की वो इसके साथ इतना अच्छा काम करेंगे। समरस्लैम 1988 में द अल्टीमेट वारियर की वापसी के बाद होंकी टोंक मैन को स्क्वाश मैच में ख़िताब हारना पड़ा। यहां से हम एक बात समझ सकते हैं कि WWE में कुछ भी मुमकिन है। होंकी टोंक मैन को अपने आप को खुशकिस्मत समझना चाहिए की उन्हें ये मौका मिला।
Edited by Staff Editor