WWE का समरस्लैम (SummerSlam) शो अब तीन दशक पुराना हो चुका है। इस शो के दौरान कई रेसलर्स को फैंस के गुस्से तो वहीं कई अन्य को फैंस से समर्थन प्राप्त हुआ है। इन दोनों ही स्थितियों में फैंस की तरफ से एक्साइटमेंट या शॉक की स्थिति पैदा होती है जो एक अच्छी बात है क्योंकि WWE का ये एक मकसद होता है।वहीं जो दूसरा मकसद होता है वो ये कि फैंस को भी शो और सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाए। इस आधार पर हर रेसलर को अपने लिए नाराजगी या समर्थन का भाव एवं माहौल बनाना होता है। वो चाहे मैच के दौरान हो या फिर वापसी के दौरान, हर किसी को अपने काम का प्रभाव बनाना होता है।शो बिजनस वैसे भी फैंस के बिना नहीं चलता है फिर चाहे वो फिल्म हो, थियेटर हो या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री। चूँकि रेसलिंग भी एंटरटेनमेंट का हिस्सा मानी जाती है और WWE तो अपने काम को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के तहत गिनता है तो ऐसे में फैंस उनके लिए बेहद जरूरी हैं। आइए आपको बताते हैं उन मौकों के बारे में जब WWE SummerSlam के दौरान रेसलर्स को फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला।#5 WWE SummerSlam 1992 में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ते ब्रिटिश बुलडॉग जबकि उसे डिफेंड करते ब्रेट हार्टOne of the greatest SummerSlam matches of all time! 🇬🇧🙌 The British Bulldog v Bret Hart ♥️ https://t.co/XDvtxQRR79— Nattie (@NatbyNature) August 29, 2018ब्रेट हार्ट को बेस्ट देयर वॉज, बेस्ट देयर इज, बेस्ट देयर एवर विल बी के नाम से भी पुकारा जाता है। ये उनका उपनाम भले ही ना हो लेकिन उनके हुनर को बताने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। WWE SummerSlam 1992 में ब्रिटिश बुलडॉग अपने देश इंग्लैंड के वेंबली स्टेडियम में ब्रेट हार्ट से इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे।घरेलू स्टेडियम होने के कारण फैंस उनको समर्थन दे रहे थे जबकि ब्रेट के समर्थन में काफी कम लोग थे। ब्रेट ने बुलडॉग को आसानी से जीत दर्ज नहीं करने दी और वो शार्पशूटर की मदद से बुलडॉग को हराने का और मैच को जल्द खत्म करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बुलडॉग उन्हें ये मौका नहीं दे रहे थे।मैच में हर पल ऐसा लग रहा था जैसे जीत किसी के भी हिस्से में आ सकती है लेकिन आवेग ने ब्रेट हार्ट के लिए चीजें गड़बड़ कर दीं। उन्होंने सनसेट फ्लिप का प्रयास किया जिसे बुलडॉग ने काउंटर कर दिया और वो टाइटल को जीतने में सफल रहे। इंग्लैंड के लोग अपने लोकल हीरो को जीतते हुए देखकर बेहद खुश थे।