5 मौके जब WWE SummerSlam में फैंस की तरफ से जबरदस्त समर्थन मिला

WWE SummerSlam 2013 में जॉन सीना से लड़ाई करते हुए डेनियल ब्रायन जबकि रेफरी हैं ट्रिपल एच
WWE SummerSlam 2013 में जॉन सीना से लड़ाई करते हुए डेनियल ब्रायन जबकि रेफरी हैं ट्रिपल एच

#4 SummerSlam 2010 में द अंडरटेकर की वापसी

youtube-cover

द अंडरटेकर की वापसी पर फैंस का खुश होना थोड़ा हैरान करने वाला है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आइए आपको इससे जुड़ी पूरी कहानी बताते हैं। दरअसल 28 मई को होने वाले SmackDown में द अंडरटेकर ने रे मिस्टीरियो को हराकर Fatal 4-Way इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।

इसके बाद इवेंट वाले मैच से पहले टेकर को चोट लग गई और उन्हें मैच से हटा दिया गया। केन ने इसका इल्जाम कई रेसलर्स पर लगाया और उसकी वजह से सबपर अटैक भी किया। इसके बाद एक बैटल रॉयल को जीतकर रे मिस्टीरियो ने टेकर की जगह ली और इस फेटल फोर वे मैच में जैक स्वैगर, सीएम पंक, और बिग शो को हराकर अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

केन ने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर उस इवेंट में ही अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया। मिस्टीरियो को पिन करके केन ने अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। 23 जुलाई वाले SmackDown में मिस्टीरियो ने जैक स्वैगर को हराकर SummerSlam में केन से लड़ने का अधिकार प्राप्त किया। मैच के दौरान रिंग के किनारे रखे ताबूत में से टेकर बाहर आए और उनके हाव भाव और केन के डर को देखकर ये साफ था कि टेकर पर किसने अटैक किया था।

Quick Links