5 मौके जब WWE SummerSlam में फैंस की तरफ से जबरदस्त समर्थन मिला

WWE SummerSlam 2013 में जॉन सीना से लड़ाई करते हुए डेनियल ब्रायन जबकि रेफरी हैं ट्रिपल एच
WWE SummerSlam 2013 में जॉन सीना से लड़ाई करते हुए डेनियल ब्रायन जबकि रेफरी हैं ट्रिपल एच

#3 SummerSlam 2015 में विनर टेक्स ऑल मैच में जॉन सीना बनाम सैथ रॉलिंस

Ad
youtube-cover
Ad

इस मैच में जॉन सीना की यूएस चैंपियनशिप और सैथ रॉलिंस की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इस मैच में दांव पर थी। इस मैच के दौरान एक ऐसे इंसान ने दखल दिया जिसकी उम्मीद नहीं थी और अगर वो दखल भी देते तो उनके इस धोखे की उम्मीद नहीं थी। सैथ रॉलिंस के प्रति वो बेहद नाराज थे।

इनका नाम था जॉन स्टीवर्ट जो द डेली शो के होस्ट थे और वो जॉन सीना के फैन थे। मैच के अंतिम पलों में उन्होंने एंट्री की और सीना पर कुर्सी से अटैक कर दिया। रेफरी इस मैच में एक गलती के कारण रिंग से बाहर थे और वो अचेत थे। इसका फायदा उठाकर जॉन ने अटैक किया और रॉलिंस को जीत मिल गई।

मैच के बाद जब स्टीवर्ट ने उनके कदम के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो रिक फ्लेयर का सम्मान करते हैं और उन्हें ये बर्दाश्त नहीं था कि कोई अन्य रिक की चैंपियनशिप जीत के बराबर आए। रिक ने बाद में जॉन स्टीवर्ट को ये बताया कि उन्हें जॉन के हाथों अपने रिकॉर्ड के टूटने से कोई परेशानी नहीं है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications