WWE के 5 लव ट्राएंगल जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा

christian-trish-jericho-1476438685-800

प्रो रैसलिंग में काफी समय से लव ट्राएंगल की स्टोरीलाइन चलते आई है। सालों से WWE ने कई बड़े स्टार्स का प्रेम त्रिकोण शो पर दिखाया है। हल्क हॉगन से लेकर जॉन सीना का जैक राइडर पर टर्न होने तक दर्शकों ने प्यार और धोखे की कई कहानी देखी है। WWE में प्यार की कहानी काफी दिलचस्प होती है, लेकिन इसका अंत इसमें शामिल रैसलर्स के लिए अच्छे से नहीं होता। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 लव ट्राएंगल स्टोरीलाइन का जिक्र करेंगे जिन्होंने WWE यूनिवर्स पर अपनी छाप छोड़ी। चाहे वो बैड ब्लड से हों या फिर हिंसक प्रतिशोध से। 5: क्रिस जेरिको- ट्रिश स्ट्रेटस- क्रिश्चियन इस लव ट्राएंगल की शुरुआत साल 2003 में हुई जब जेरिको और क्रिश्चियन, ट्रिश और लीटा को डेट किया करते थे। इसपर जेरिको और क्रिस्टीन में शर्त लगी की कौन पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोयेगा। जब इस बात की भनक ट्रिश को लगी तब उन्होंने जेरिको को डम्प कर दिया। शर्त के बाद जेरिको ट्रिश से सच्चा प्यार करने लगे थे। डम्ब किये जाने के बाद जेरिको लगातार इसकी शिकायत सबसे करने लगे, इस बात से उनके टैग टीम पार्टनर क्रिश्चियन तंग आ गए। इसपर क्रिश्चियन जेरिको पर टर्न हुए दोनों कनाडाई के बीच रैसलमेनिया 20 में मुकाबला हुआ। इस मैच में ट्रिश की मदद से क्रिश्चियन ने जेरिको को हराया और तब ये बात सामने आई की ट्रिश और क्रिश्चियन काफी समय से रिलेशन में हैं। खून से लथ-पथ पड़े जेरिको के सामने दोनों एक एक दूसरे को किस कर के सचाई सबके सामने रखी। 4: रैंडी सैवेज- मिस एलिजाबेथ – हल्क हॉगन macho-liz-hulk-2-1476438612-800 80 के दशक के दो सबसे बड़े नाम हैं ‘माचो मैन’ रैंडी सैवेज और हल्क हॉगन। दशक के अंत तक सैवेज और हॉगन ने टैग टीम बनाई थी और एलिजाबेथ (सैवेज की पत्नी) उन्हें मैनेज किया करती थी। इस टीम का नाम मेगा पावर था। लेकिन हॉगन और एलिजाबेथ की बढ़ती दोस्ती से सैवेज जलने लगे। जैसे-जैसे मेगा पावर बढ़ी वैसे ही सैवेज की जलन भी बढ़ते चली गयी। इससे मेन इवेंट पर एक बदनाम घटना हुई जहाँ पर टैग टीम मैच के दौरान हल्क हॉगन बीच में मैच छोड़कर चलते बने। वे उपचार के लिये मिस एलिजाबेथ को भी अपने साथ बैकस्टेज लेकर गए। सैवेज रिंग के बीच में लाचार पड़े रहे और बिग बॉसमैन और अकीम के हाथों मार खाते रहे और वहीँ हॉगन एलिजाबेथ के साथ बैकस्टेज थे। बैकस्टेज सैवेज हॉगन पर भड़के और उनपर बेल्ट से हमला किया और इसी के साथ द मेगा पावर टूट गयी। बाद में रैसलमेनिया 5 पर हॉगन और सैवेज के बीच मुकाबला हुआ जिसे हॉगन ने जीता। 3: केन- टोरी- एक्स पैक kane-tori-1476438218-800 लिस्ट में इस लव ट्राएंगल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन ये बड़ी बात थी। 1997 में डेब्यू के बाद केन की कभी उनके दोस्तों से नहीं बनी। उन्हें पहले कॉर्पोरेशन ने और फिर चायना ने धोखा दिया। इसके बाद नवंबर 1999 में केन एयर टोरी की प्रेम कहानी शुरू हुई। उस समय केन का DX के साथ लड़ाई चल रही थी। टोरी ने उस समय की अथॉरिटी फिगर से शिकायत की जिसकी कारण स्टेफ़नी भड़क उठी। स्टेफ़नी ने टोरी के साथ अपनी बुकिंग की और फिर उस मैच में अपनी जगह एक्स-पैक को उतार दिया। टोरी को रिंग में काफी मार पड़ी और वहीँ बैकस्टेज मीन स्ट्रीट पोस्से ने केन पर हमला कर दिया। इसके बाद अगले हफ्ते केन के सामने WWE ख़िताब के लिए बिग शो का सामना करना था, लेकिन यहाँ पर शर्त ये थी की अगर वे हारें तो टोरी को क्रिसमस एक्स-पैक के साथ बिताना पड़ेगा। यहाँ पर केन की हार हुई। छुट्टियों के बाद टोरी वापस लौटी और केन से प्यार करने का दावा करने लगी, लेकिन उनके बदले हुए व्यवहार ने केन को पागल कर दिया। केन पर मैकमैहन-हेम्सले ने हमला किया और जब उन्हें रस्सियों में बांध कर रखा गया था तब एक्स-पैक ने उन्हें बताया कि क्रिसमस में वे टोरी ले साथ फिजिकल हुए थे और अब वे उनकी गर्लफ्रेंड हैं। 2: एज- लीटा- मैट हार्डी matt-lita-edge-1476438030-800 ये स्टोरीलाइन नहीं बल्कि असली घटना है जिसे रिंग में खत्म करना पड़ा। बात साल 2005 की है जब मैट हार्डी चोट से उभर रहे थे और उनकी गर्लफ्रेंड लीटा WWE में काम कर रही थी। दोनों के रिश्ते को करीब 6 साल हो चुके थे। उस समय जब लीटा अकेली WWE में थी तब उनकी नजदीकियां मैट हार्डी के दोस्त एज से बढ़ी और दोनों काफी करीब हो गए। लीटा हार्डी को चीट करने लगी। जब ये बाट मैट हार्डी को पता चली तब उन्हें काफी निराशा हुई और उन्होंने अपने दिल की बात सबके सामने रख दी। इसके बाद उन्हें WWE में निलंबित कर दिया गया। लेकिन फिर दर्शकों के दबाब के कारण WWE उन्हें वापस लेकर आई और एज के ख़िलाफ़ फिउड में लगा दिया। दोनों का मुकाबला केज मैच में हुआ जहाँ पर दोनों की रैसलिंग काबिलियत दिख कर सामने आई। अपनी निजी विवाद को किनारे रख कर दोनों ने एक बेहतरीन और सुरक्षित मैच दिया। 1: ट्रिपल एच- स्टेफ़नी- कर्ट एंगल hhh-steph-kurt-2-1476437967-800 स्टेफ़नी मैकमैहन को लेकर कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच का फिउड, WWE में सबसे कम आंके गए फिउड में से एक है। कर्ट एंगल ने एमेच्योर रैसलिंग से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में WWE में डेब्यू किया और प्रोफेशनल रैलसिंग में आसानी से घुल-मिल गए। साल 2000 में स्टेफ़नी मैकमैहन एंगल और HHH दोनों को मैनेज किया करती थी। कर्ट के दिल में स्टेफ़नी के लिए प्यार था, लेकिन समस्या ये थी की स्टेफ़नी और ट्रिपल एच पहले से रिश्ते में थे। सभी रास्ते बंद दिख रहे थे और कहीं से कोई चांस नहीं दिख रहा था, लेकिन अनफॉरगिवेन 2000 के दौरान कर्ट स्टेफ़नी को चूमने में कामयाब हुए। ट्रिपल एच ने अपना ग़ुस्सा कर्ट के खिलाफ अनफॉरगिवेन के नो DQ मैच में निकाला। स्टेफ़नी ने यहाँ पर ट्रिपल एच के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए उनके जीतने में मदद की। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications