स्टेफ़नी मैकमैहन को लेकर कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच का फिउड, WWE में सबसे कम आंके गए फिउड में से एक है। कर्ट एंगल ने एमेच्योर रैसलिंग से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में WWE में डेब्यू किया और प्रोफेशनल रैलसिंग में आसानी से घुल-मिल गए। साल 2000 में स्टेफ़नी मैकमैहन एंगल और HHH दोनों को मैनेज किया करती थी। कर्ट के दिल में स्टेफ़नी के लिए प्यार था, लेकिन समस्या ये थी की स्टेफ़नी और ट्रिपल एच पहले से रिश्ते में थे। सभी रास्ते बंद दिख रहे थे और कहीं से कोई चांस नहीं दिख रहा था, लेकिन अनफॉरगिवेन 2000 के दौरान कर्ट स्टेफ़नी को चूमने में कामयाब हुए। ट्रिपल एच ने अपना ग़ुस्सा कर्ट के खिलाफ अनफॉरगिवेन के नो DQ मैच में निकाला। स्टेफ़नी ने यहाँ पर ट्रिपल एच के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए उनके जीतने में मदद की। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी